जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में इस बार बेटियों ने परचम फहराया है. बुधवार को घोषित हुए परिणामों में लड़कियों ने 4 में से 3 सीट पर कब्जा जमाया है. बता दें कि अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी पूजा वर्मा ने बाजी मार ली है, वहीं उपाध्यक्ष पद पर प्रियंका मीणा और संयुक्त सचिव पद पर किरण मीणा ने जीत दर्ज की है. महासचिव पर एक मात्र छात्र नेता महावीर गुर्जर को जीत मिली है.
बता दें कि यह लगातार चौथा मौका है जब बागी उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर जीता है. इससे पहले 2018 में विनोद जाखड़, 2017 में निर्दलीय पवन यादव और 2016 में अंकित धायल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अध्यक्ष चुने गए थे. इस बार एनएसयूआई की बागी पूजा वर्मा ने एनएसयूआई के उत्तम चौधरी को 675 मतों से हराया है.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019 : कांग्रेस सरकार में तीन-तीन मंत्री, फिर भी भरतपुर में खाता भी नहीं खोल पाई NSUI
मतगणना होने के बाद कुलपति आरके कोठारी ने पूरे पैनल को शपथ दिलवाई, साथ ही गुरुवार को छुट्टी घोषित की. इसी बीच अध्यक्ष चुन कर आई पूजा ने वीसी के सामने पहली मांग रखी और कहा कि 4 सितंबर को होने वाली एम्पेट की परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जाए. इसको लेकर कुलपति ने कहा कि वे एम्पेट कन्वीनर दीपक भटनागर से बात करके तिथि को आगे बढ़ाएंगे.
वहीं परिणाम आने के बाद दोनों ही संगठन के अध्यक्ष पद प्रत्याशी अमित बड़बड़वाल और उत्तम चौधरी ने पूजा की जीत पर जातिवाद का आरोप लगाया. दोनो ने हीं अध्यक्ष पद पर रिकाउंटिंग की मांग भी की थी. वहीं हर बार की तरह इस बार भी फर्जीवाड़े का आरोप लगाया गया. दोनो प्रत्याशियों ने फर्जी तरीके से वोट काउंटिंग पर आरोप लगाए.
RU के पैनल में जीत का अंतर
- अध्यक्ष पद पूजा वर्मा को 3889 मत मिले जबकि उत्तम चौधरी को 3214 और एबीवीपी के अमित बड़बड़ वालों को 2975 मत मिले.
- उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की प्रत्याशी प्रियंका मीणा 4335 वोट मिले, वहीं 1033 वोटों से एबीवीपी के दीपक कुमार को हराया. तीसरे स्थान पर कोमल 3161 वोटों के साथ रही.
- महासचिव पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशी महावीर गुर्जर 3726 ने निकटतम प्रतिद्वंदी एबीवीपी के अरुण शर्मा को 1305 मतों से पराजित किया. राजेश चौधरी 1744 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
- संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की कोमल मीना 5104 ने अशोक चौधरी को इस बार 3303 के सबसे बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की है. तीसरे स्थान पर एनएसयूआई की लक्ष्मी प्रताप खंगारोत 2518 रहे.
- शोध प्रतिनिधि के पद पर कल्पेश चौधरी 125 से निकटतम प्रतिद्वंदी विक्रम सिंह को 12 मतों से हराया.
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए बुधवार को हुई मतगणना में विजय शर्मा ने 35 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. विश्वविद्यालय कुलपति डॉ अनुला मौर्या के आदेशानुसार गुरुवार को विश्व विद्यालय में अवकाश घोषित किया गया है. चुनाव अधिकारी डॉ सुभाष शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए विश्वविद्यालय में हुए चुनाव में पड़े 340 वोटों में 184 वोट हासिल किए, जबकि इशांत यादव को 149 वोट मिले. उपाध्यक्ष पद पर रवि शर्मा, महासचिव के लिए विजय कुमार और संयुक्त सचिव पद पर जसप्रीत सिंह निर्विरोध घोषित किए गए.
महारानी कॉलेज
- अध्यक्ष - आकृति तिवाड़ी
- महासचिव पद - किरण मीणा
- उपाध्यक्ष - फरजाना मंसूरी
- संयुक्त सचिव - किरण बडगुर्जर
महाराजा कॉलेज
- अध्यक्ष - राहुल यादव
- उपाध्यक्ष - मनीष
- महासचिव - तरुण वीर सिंह
- संयुक्त सचिव - मनोज सैनी
कॉमर्स कॉलेज
- अध्यक्ष - गुलशन मीणा
- महासचिव - धीरज गोड़ीवाल
- उपाध्यक्ष - आलोक शर्मा
- संयुक्त सचिव - विशाल सिंह
राजस्थान कॉलेज
- अध्यक्ष - रोशन लाल मीणा
- उपाध्यक्ष - नितेश चौधरी
- महासचिव - मयंक यादव
- संयुक्त सचिव - अशोक कुमार मीणा
5 ईयर लॉ कॉलेज
- अध्यक्ष - गणेश मीणा
- उपाध्यक्ष - नमन यादव
- महासचिव - प्रेमलता बावरिया
- संयुक्त सचिव - जया आदित्य
पोद्दार राजकीय महाविद्यालय
- अध्यक्ष - संजय शर्मा
- उपाध्यक्ष पद - शेर सिंह मीणा
- महासचिव - मनोज कुमार तोणगरिया
वैदिक कन्या पीजी महाविद्यालय
- अध्यक्ष - कोमल असवाल
- उपाध्यक्ष - मधु भारतीय
- सचिव - ईशा शर्मा
- सयुंक्त सचिव - कोमल कवर
कनोडिया कॉलेज
- अध्यक्ष - हिना व्यास
- उपाध्यक्ष - पलक ढाका
- महासचिव - रीना बुरडक
- संयुक्त सचिव - नंदनी वशिष्ठ