जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय और संघटक कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया जारी है. इस दौरान मुख्य द्वार पर आईडी कार्ड जांचने से लेकर वोटर छात्रों को उनके विभागों तक पहुंचाने की भी उचित व्यवस्था की गई है.
बता दें कि विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर के छात्र सुबह 8 बजे से मतदान करने पहुंच रहे हैं. वहीं संघटक कॉलेजों में भी यही दौर जारी है. इस दौरान किसी तरह का फर्जी मतदान ना हो. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और महाविद्यालय प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है. खास करके आईडी कार्ड पर लगे बारकोड को बारकोड रीडर मशीन से जांचने के बाद ही छात्रों को वोट डालने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में दाखिल होने दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा
वहीं छात्रों को उनके विभाग तक ले जाने के लिए ई-रिक्शा और मैजिक बस भी लगाई गई हैं. साथ ही नोटिस बोर्ड पर विभाग और रोल नंबर के अनुसार बूथ भी प्रेषित किए गए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी मतदान को रोकने और मतदान के लिए छात्रों को किसी तरह की जद्दोजहद ना करनी पड़े, इसके लिए आईडी कार्ड को प्रमुख जरिया बनाया गया है. जिसका 3 लेवल पर जांच किया जा रहा है. छात्र का नाम और अन्य डेटा पूर्व में ही विश्वविद्यालय की ओर से सर्वर पर डाल दिया गया था. जिसके बाद बारकोड स्कैन करने के बाद संबंधित डाटा सामने आने पर ही छात्रों को मतदान के लिए बूथ तक भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें. छात्र संघ चुनाव 2019: सीकर में मतदान शुरू, पुलिस-प्रशासन चाक चौबंद
बहरहाल प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं के बाद माना जा सकता है, इस बार किसी तरह के फर्जी मतदान की सूचना राजस्थान विश्वविद्यालय और इससे जुड़े संगठक कॉलेजों से नहीं मिलेगी.