जयपुर. छात्र संघ चुनाव परिणाम के बाद राजनीतिक पार्टियों में बयान बाजी तेज हो गई है. बीजेपी पर कोंग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी को ज्यादा खुश होने की जरूरत नही है. भंवर लाल मेघवाल ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई और एनएसयूआई के निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने एनएसयूआई की हार पर कांग्रेस से इस्तीफा मांगा है. सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने कहा बीजेपी को ज्यादा खुश होने की जरूरत नही है. छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई और एनएसयूआई बागी निर्दलीय उम्मीदवारों ने ही जीत हासिल की है और आगामी निकाय चुनाव में भी कोंग्रेस ही जीतेगी.
छात्र संघ चुनाव में इस बार निर्दलीयों का बोलबाला रहा. राजस्थान यूनिवर्सिटी सहित प्रदेश के बड़े कॉलेजों में निर्दलीयों ने बाजी मारी है. एनएसयूआई और एबीवीपी के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा लेकिन चुनाव परिणाम खत्म होने के साथ ही प्रदेश में राजनीतिक गलियारों में भी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. छात्र संघ चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी ने कांग्रेस से यह कहते हुए इस्तीफा मांगा कि छात्र संघ चुनाव में युवाओं ने कांग्रेस के अग्रिम संगठन एनएसयूआई को नकार दिया है.
पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव 2019ः राजस्थान की 10 बड़ी यूनिवर्सिटी में से 7 पर ABVP का कब्जा
ऐसे में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. बीजेपी के इस बयान के बाद कांग्रेस सरकार में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी को इन चुनाव परिणामों से ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है. उन्हें पहले यह आंकड़े देखने चाहिए कि जीत किसकी हुई है. यह सही है कि ज्यादातर जगह पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. लेकिन यह सभी उम्मीदवार एनएसयूआई के ही कार्यकर्ता है. जिन्हें किन्हीं कारणों से टिकट नहीं मिलने की वजह से निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा.
पढ़ेंः जयपुर में यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात
उन्होंने कहा कि एबीवीपी तीसरे नंबर पर रही है. जहां पर एनएसयूआई की जीत दर्ज नही हुई है. ऐसे में बीजेपी का यह कहना कि युवाओं ने कांग्रेस को नकारा है. यह बीजेपी की गलतफहमी है. मेघवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद में जितने भी चुनाव हुए हैं. उन चुनावों को कांग्रेस ने जीता है. आगामी नगर निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को इसी तरीके से जीत हासिल होगी.