चूरू: सैनिक बस्ती स्थित पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आवास पर शुक्रवार को अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राजेंद्र राठौड़ ने सांसद राहुल कस्वां का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा कि कल तक भारतीय जनता पार्टी मां थी, जिंदाबाद था. कल तक रामजन्म भूमि को पवित्र मानते थे, आज अपवित्र मानते है. इस बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है.
वहीं, किरोड़ी मीणा के सवाल पर राठौड़ ने कहा अब सब सही है. किरोड़ी हमारे वरिष्ठ नेता हैं. इससे पूर्व समारोह में बोलते हुऐ राजेन्द्र राठौड़ ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि बसंत शर्मा के जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर जिस प्रकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह अभिनंदन समारोह किया है, उसके लिए वे सभी का धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास आज विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में है, जिन्होने विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है.
आज विश्व के सर्वाधिक शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी उनको जो सम्मान दिया है, वह देखने योग्य है. राठौड़ ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका उत्साह, जोश और संगठन के प्रति प्रेम देखकर वे आनंदित हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं और पार्टी में कार्यकर्ता निर्माण की प्रक्रिया संगठन स्तर पर की जाती है.
चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में हम सब कार्यकर्ता पार्टी व सरकार के माध्यम से चूरू के अंतिम पायदान तक खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहे हैं. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने राजेन्द्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा का 21 किलो की माला पहनाकर अभिनंदन किया.