ETV Bharat / state

राठौड़ ने MP राहुल कस्वां पर कसा तंज, किरोड़ी पर बोले- ऑल इज वेल - RATHORE ON RAHUL KASWAN

राजेंद्र राठौड़ ने सांसद राहुल कस्वां का नाम लिए बगैर तंज कसा. कल तक भाजपा मां थी, जिंदाबाद था. अब रामजन्म भूमि भी अपवित्र है.

Rajendra Rathore
राजेंद्र राठौड़ (ETV Bharat Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2025, 8:57 PM IST

चूरू: सैनिक बस्ती स्थित पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आवास पर शुक्रवार को अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राजेंद्र राठौड़ ने सांसद राहुल कस्वां का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा कि कल तक भारतीय जनता पार्टी मां थी, जिंदाबाद था. कल तक रामजन्म भूमि को पवित्र मानते थे, आज अपवित्र मानते है. इस बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है.

वहीं, किरोड़ी मीणा के सवाल पर राठौड़ ने कहा अब सब सही है. किरोड़ी हमारे वरिष्ठ नेता हैं. इससे पूर्व समारोह में बोलते हुऐ राजेन्द्र राठौड़ ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि बसंत शर्मा के जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर जिस प्रकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह अभिनंदन समारोह किया है, उसके लिए वे सभी का धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास आज विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में है, जिन्होने विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है.

पढ़ें : चूरू में सियासी बयानबाजी तेज, सांसद राहुल कस्वां के बयान पर भाजपा नेता का पलटवार - BJP REACT ON RAHUL KASWAN STATMENT

आज विश्व के सर्वाधिक शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी उनको जो सम्मान दिया है, वह देखने योग्य है. राठौड़ ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका उत्साह, जोश और संगठन के प्रति प्रेम देखकर वे आनंदित हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं और पार्टी में कार्यकर्ता निर्माण की प्रक्रिया संगठन स्तर पर की जाती है.

चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में हम सब कार्यकर्ता पार्टी व सरकार के माध्यम से चूरू के अंतिम पायदान तक खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहे हैं. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने राजेन्द्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा का 21 किलो की माला पहनाकर अभिनंदन किया.

चूरू: सैनिक बस्ती स्थित पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आवास पर शुक्रवार को अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राजेंद्र राठौड़ ने सांसद राहुल कस्वां का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा कि कल तक भारतीय जनता पार्टी मां थी, जिंदाबाद था. कल तक रामजन्म भूमि को पवित्र मानते थे, आज अपवित्र मानते है. इस बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है.

वहीं, किरोड़ी मीणा के सवाल पर राठौड़ ने कहा अब सब सही है. किरोड़ी हमारे वरिष्ठ नेता हैं. इससे पूर्व समारोह में बोलते हुऐ राजेन्द्र राठौड़ ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि बसंत शर्मा के जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर जिस प्रकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह अभिनंदन समारोह किया है, उसके लिए वे सभी का धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास आज विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में है, जिन्होने विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है.

पढ़ें : चूरू में सियासी बयानबाजी तेज, सांसद राहुल कस्वां के बयान पर भाजपा नेता का पलटवार - BJP REACT ON RAHUL KASWAN STATMENT

आज विश्व के सर्वाधिक शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी उनको जो सम्मान दिया है, वह देखने योग्य है. राठौड़ ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका उत्साह, जोश और संगठन के प्रति प्रेम देखकर वे आनंदित हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं और पार्टी में कार्यकर्ता निर्माण की प्रक्रिया संगठन स्तर पर की जाती है.

चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में हम सब कार्यकर्ता पार्टी व सरकार के माध्यम से चूरू के अंतिम पायदान तक खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहे हैं. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने राजेन्द्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा का 21 किलो की माला पहनाकर अभिनंदन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.