जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में लगातार चौथी बार निर्दलीय प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद पर बाजी मारी है. इस बार एनएसयूआई की बागी निर्दलीय प्रत्याशी पूजा वर्मा निर्वाचित हुई. यह लगातार चौथा मौका है.
व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में पहली बार निर्दलीय अध्यक्ष
जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भारतीय इतिहास में पहली बार जीत दर्ज की है. यहां पर अब तक कभी एबीवीपी तो कभी एनएसयूआई का प्रत्याशी जीता था. लेकिन पहली बार निर्दलीय ने जीत दर्ज की है.
एमडीएस अजमेर में एबीवीपी का पूरा पैनल
अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय एवं तीन महाविद्यालयों में एबीवीपी के पैनल ने बाजी मारी है. विश्वविद्यालय में एबीवीपी के पैनल में रामेश्वर छाबा अध्यक्ष, दीपक चौधरी निर्विरोध उपाध्यक्ष, प्रदीप सिंह यादव महासचिव, प्रभाश सूरी संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित घोषित किए गए.
संस्कृत विश्वविद्यालय में भी जलवा
एबीवीपी का पूरा पैनल जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में जीता है. मतगणना में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के विजय शर्मा, इशांत यादव को 149 वोट मिले उपाध्यक्ष पद पर रवि शर्मा, महासचिव के लिए विजय कुमार एवं संयुक्त सचिव पद पर जसप्रीत सिंह निर्विरोध घोषित किया गया.
उदयपुर के दो यूनिवर्सिटी में एबीवीपी का अध्यक्ष
उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में एबीवीपी के निखिल राज सिंह अध्यक्ष बने. तो वहीं एबीवीपी के गोविंद पालीवाल उपाध्यक्ष, निर्दलीय गजेंद्र त्रिवेदी महासचिव और एनएसयूआई के रंजन जाट संयुक्त सचिव बने है.
भरतपुर जयपुर बांसवाड़ा में एबीवीपी
बृज विश्वविद्यालय भरतपुर में कविता फौजदार एबीवीपी से अध्यक्ष बनी है. वहीं कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर जयपुर और बांसवाड़ा के जनजातीय विश्वविद्यालय में भी एबीवीपी ने जीत दर्ज की है.
छात्रों का हंगामा पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बुधवार को प्रदेश भर के छात्रसंघ चुनावों की मतगणना हुई. इस दौरान माहौल छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा. उदयपुर में छात्रों का जमकर हंगामा हुआ. जिसमें छात्र नेता आपस में भीड़ गए. जिनको पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने. ऐसे में पुलिस ने छात्रों को लाठी चार्ज करते हुए खदेड़ दिया. वहीं सीकर की राजकीय कन्या कॉलेज में एसएफआई की प्रियंका एकमत से हारने के बाद जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद छात्र जिला कलेक्ट्रेट एकत्रित होकर जाम लगाते हुए प्रदर्शन किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर किया.