धौलपुर: बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. इस पर मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि पुलिस की मारपीट से बेटे की जान चली गई. वहीं बाड़ी सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने आरोपों को निराधार बताया है.
परिजन युवक की डेड बॉडी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है. शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे मृतक युवक 19 वर्षीय वकील पुत्र हरिश्चंद्र निवासी बिजौली की मां रामबेटी का कहना है कि उनके परिवार के ही एक मामले में बाड़ी सदर थाना पुलिस ने युवक और उसके परिजनों को थाने पर बुलाया था. परिजनों का आरोप है कि थाने में किसी बात पर युवक द्वारा टोकने के बाद मौके पर मौजूद थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने नाराज होकर युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी.
पढ़ें: 83 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप- शरीर पर चोट के निशान - CHURU CRIME
परिजनों का आरोप है कि पुलिस की ओर से पिटाई के बाद से ही युवक की तबीयत खराब चल रही थी. शुक्रवार को अचानक युवक की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले को लेकर बाड़ी सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने अपना पक्ष दिया है. उन्होंने बताया है कि मामले में युवक की शिकायत सामने आई थी. जिस पर युवक थाने आया था. पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि युवक के साथ किसी भी तरह की पिटाई नहीं की गई. मृतक युवक के परिजनों द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार एवं बेबुनियाद हैं.
मृतक की मां का आरोप: मृतक की मां रामबेटी ने बताया कि गांव की ही एक बच्ची गायब हो गई थी. जिसे लेकर पुलिस ने गत 10 फरवरी को बाड़ी सदर पुलिस थाने पर बुलाया था. उसका आरोप है कि पूछताछ के दौरान युवक वकील के साथ पुलिस द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई थी. महिला का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ था. जिसके बाद युवक की मौत हुई है.