जयपुर. चकवाड़ा के सरकारी स्कूल के छात्रों ने शुक्रवार को प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला. स्कूल से टीचर के तबादले से आक्रोशित छात्रों ने रास्ता रोककर विरोध जताया. इस दौरान रास्ता खुलवाने आई पुलिस के साथ छात्रों की धक्कामुक्की हुई. छात्रों और पुलिस के बीच हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस एक शख्स का गिरेबां पकड़कर उसे ले जाती हुई भी दिख रही है. जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं. वहीं छात्रों ने स्कूल से हटाए शिक्षक को दोबारा लगाने की मांग करते हुए शिक्षा मंत्री को सामूहिक टीसी प्रार्थना पत्र सौंपने की चेतावनी दी है.
सरकारी स्कूलों से शिक्षकों के तबादले का दौर जारी (Teacher transfer in Rajasthan) है. इन्हीं तबादलों से आहत छात्रों की ओर से प्रदर्शन की तस्वीरें प्रदेशभर से सामने आ रही है. प्रतापगढ़ और दौसा जिले के बाद शुक्रवार को जयपुर के चकवाड़ा में भी छात्र सड़कों पर उतरे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने यहां मुख्य मार्ग पर बैठकर रास्ता रोका. यहां जाम की स्थिति बनी. यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने एक शिक्षक के ट्रांसफर के विरोध में प्रदर्शन किया.
पढ़ें: जयपुर : छात्रों के 15 दिन धरने के बाद मांग पूरी, स्कूल ऑफ आर्ट कॉलेज के 5 शिक्षकों का तबादला
इस दौरान प्रदर्शनरत छात्रों से पुलिस प्रशासन ने पहले समझाइश की और नहीं मानने पर हल्का बल प्रयोग भी किया. जिससे छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. इस दौरान छात्राओं ने महिला पुलिस कर्मी की अनुपस्थिति में पुरुष पुलिसकर्मियों की ओर से उनके साथ हाथापाई करने का भी आरोप लगाया. बता दें कि राजस्थान में शिक्षा विभाग लगातार शिक्षकों की तबादला सूची जारी कर रही है. सरकार की ओर से अब तक करीब 15000 शिक्षकों के तबादले किए जा चुके हैं. जिनमें प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, व्याख्याता और सेकंड ग्रेड के शिक्षकों के साथ ही शारीरिक शिक्षक, लाइब्रेरियन, प्रयोगशाला सहायक और मंत्रालय कर्मचारियों के नाम भी शामिल हैं.