ETV Bharat / state

छात्र संघ पदाधिकारियों को 10 मई तक खाली करने होंगे कार्यालय, सत्र पूरा होने के साथ ही DSW ने भेजे पत्र - 10 मई तक खाली करने होंगे कार्यालय

राजस्थान यूनिवर्सिटी का एकेडमिक सेशन 30 अप्रैल को खत्म हुआ. ऐसे में अब छात्रसंघ के पदाधिकारियों को अपने कार्यालय खाली करने होंगे. इस संबंध में यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू ने छात्र संघ पदाधिकारियों को एक लेटर लिखकर 10 दिनों में कार्यालय को खाली कर हैंडओवर करने के निर्देश भी दिए हैं.

Student Office in Jaipur
छात्र संघ पदाधिकारियों को 10 मई तक खाली करने होंगे कार्यालय
author img

By

Published : May 1, 2023, 9:32 PM IST

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में बीते साल अगस्त में चुनाव होने के बाद भी कई पदाधिकारी समय पर अपने कार्यालय का उद्घाटन नहीं कर सके. यही वजह रही कि छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन का दौर 30 अप्रैल तक जारी रहा. रविवार को ही शोध छात्रसंघ अध्यक्ष रामस्वरूप ओला और 5 ईयर लॉ कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अभय चौधरी ने अपने कार्यालय का उद्घाटन करवाया. हालांकि, अब डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेश मलिक ने सभी छात्र संघ पदाधिकारियों को कार्यालय खाली करने के लिए पत्र लिखा है.

उन्होंने बताया कि एकेडमिक सेशन 30 अप्रैल को खत्म हो गया है. वहीं, अब लेटर दिया गया है कि 10 मई तक सारा सामान, फर्नीचर के साथ चाबी देकर कार्यालय हैंड ओवर करें. इस संबंध में कुलपति को भी अवगत कराया जा रहा है. जल्द कार्यालय टेकओवर करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि छात्रसंघ का कोई पदाधिकारी अपना कार्यालय इन 10 दिनों में खाली करने में असमर्थ होता है, तो वाजिब कारण पर कुलपति से स्वीकृति लेने के बाद उन्हें अतिरिक्त समय दिया जा सकेगा.

पढ़ें : शोध छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के मंच से गिरे छात्र का पैर हुआ फ्रैक्चर, रजिस्ट्रार को सस्पेंड करने की मांग

आपको बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2022-23 की प्रवेश प्रक्रिया जून में शुरू हुई थी, फिर सत्र शुरू होने के बाद अगस्त में यूनिवर्सिटी और संघटक कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव करवाए गए थे. जिसमें राजस्थान यूनिवर्सिटी में अपेक्स पदों के लिए चुनाव करवाए गए, जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी, महासचिव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अरविंद जाजड़ा चुने गए. इसी तरह अपेक्स उपाध्यक्ष अमीषा मीणा, संयुक्त सचिव धरा कुमावत और शोध छात्र संघ प्रतिनिधि रामस्वरूप ओला ने भी जीत दर्ज की थी, जिनके समय-समय पर छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन हुए. जिन्हें अब अपना कार्यालय खाली करना होगा.

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में बीते साल अगस्त में चुनाव होने के बाद भी कई पदाधिकारी समय पर अपने कार्यालय का उद्घाटन नहीं कर सके. यही वजह रही कि छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन का दौर 30 अप्रैल तक जारी रहा. रविवार को ही शोध छात्रसंघ अध्यक्ष रामस्वरूप ओला और 5 ईयर लॉ कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अभय चौधरी ने अपने कार्यालय का उद्घाटन करवाया. हालांकि, अब डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेश मलिक ने सभी छात्र संघ पदाधिकारियों को कार्यालय खाली करने के लिए पत्र लिखा है.

उन्होंने बताया कि एकेडमिक सेशन 30 अप्रैल को खत्म हो गया है. वहीं, अब लेटर दिया गया है कि 10 मई तक सारा सामान, फर्नीचर के साथ चाबी देकर कार्यालय हैंड ओवर करें. इस संबंध में कुलपति को भी अवगत कराया जा रहा है. जल्द कार्यालय टेकओवर करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि छात्रसंघ का कोई पदाधिकारी अपना कार्यालय इन 10 दिनों में खाली करने में असमर्थ होता है, तो वाजिब कारण पर कुलपति से स्वीकृति लेने के बाद उन्हें अतिरिक्त समय दिया जा सकेगा.

पढ़ें : शोध छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के मंच से गिरे छात्र का पैर हुआ फ्रैक्चर, रजिस्ट्रार को सस्पेंड करने की मांग

आपको बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2022-23 की प्रवेश प्रक्रिया जून में शुरू हुई थी, फिर सत्र शुरू होने के बाद अगस्त में यूनिवर्सिटी और संघटक कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव करवाए गए थे. जिसमें राजस्थान यूनिवर्सिटी में अपेक्स पदों के लिए चुनाव करवाए गए, जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी, महासचिव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अरविंद जाजड़ा चुने गए. इसी तरह अपेक्स उपाध्यक्ष अमीषा मीणा, संयुक्त सचिव धरा कुमावत और शोध छात्र संघ प्रतिनिधि रामस्वरूप ओला ने भी जीत दर्ज की थी, जिनके समय-समय पर छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन हुए. जिन्हें अब अपना कार्यालय खाली करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.