ETV Bharat / state

Students Protest in RU: छात्र नेता का अनूठा विरोध लाया रंग, शुक्रवार से खुल जाएगी सेंट्रल लाइब्रेरी - Rajasthan hindi news

राजस्थान विश्वविद्यालय में सेंट्रल लाइब्रेरी खोलनी की मांग को लेकर (Student leader unique protest for central library) छात्र नेता हरफूल चौधरी ने समाधि ले ली है. इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार से सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की है.

Student leader unique protest for central library
छात्र नेता ने ली समाधि
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 11:05 PM IST

छात्र नेता ने ली समाधि

जयपुर. प्रदेश की सबसे बड़ी राजस्थान यूनिवर्सिटी में लगातार विवाद देखने को मिल रहा है. राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए बनी सेंट्रल लाइब्रेरी को उद्घाटन के बाद भी बंद रखने को लेकर छात्रों में रोष बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर छात्र नेता हरफूल चौधरी ने समाधि ले ली है. इस संबंध में हरफूल चौधरी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी भी दी है. इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार से सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की है.

राजस्थान यूनिवर्सिटी में गुरुवार को सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर कुलपति सचिवालय पर छात्र नेता हरफूल चौधरी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. हरफूल चौधरी ने सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने को लेकर लाइब्रेरी के बाहर ही समाधि ले ली. हरफूल चौधरी ने गर्दन तक जमीन में समाधि ले ली है. उनके साथ अन्य छात्र भी धरने पर बैठे हुए हैं. हरफूल चौधरी का कहना है कि मुख्यमंत्री की ओर से सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन करवाया गया है. इसके बावजूद इसे छात्रों की पढ़ाई के लिए शुरू नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें. ABVP Protest in RU : सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन, कुलपति पर लाखों रुपए के गबन का आरोप

साथ ही हरफूल चौधरी ने अन्य छात्रों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की भी मांग की है. दोनों मुद्दों को लेकर हरफूल चौधरी समर्थकों के साथ कुलसचिव से वार्ता करने पहुंचे थे लेकिन किसी ने भी बात नहीं की. इसपर छात्रनेता ने लाइब्रेरी के बाहर जमीन में समाधि ले ली. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18 नवंबर को राजस्थान विश्वविद्यालय में सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया था लेकिन अभी भी लाइब्रेरी पर ताला लटका हुआ है.

पढ़ें.Ground Report: RU छात्रों का इंतजार खत्म, सीएम ने दी स्मार्ट सेंट्रल लाइब्रेरी की सौगात

राजस्थान विश्वविद्यालय में बनी सेंट्रल लाइब्रेरी विवादों में रही है. इसे खोलने को लेकर वर्तमान अध्यक्ष निर्मल चौधरी सहित अन्य छात्र नेता कई बार आंदोलन कर चुके हैं. पहले लंबे समय तक छात्र सेंट्रल लाइब्रेरी शुरू होने का इंतजार करती रही और अब सीएम के उद्घाटन के बावजूद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. हरफूल चौधरी का कहना है कि आने वाले समय में यूनिवर्सिटी सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षाएं होने वाली हैं. ऐसे में विद्यार्थियों को सेंट्रल लाइब्रेरी का लाभ नहीं मिल पा रहा है. चौधरी ने चेतावनी दी कि जब तक छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए जाते हैं और सेंट्रल लाइब्रेरी को छात्रों के लिए नहीं खोला जाता वे समाधि लिए रहेंगे.

मानी गई मांग, खत्म कराया अनशन: राजस्थान यूनिवर्सिटी सेंट्रल लाइब्रेरी को खोलने को लेकर जमीन में समाधि लेने वाले छात्र नेता हरफूल चौधरी के प्रयास आखिरकार रंग लाए। अब राजस्थान यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी शुक्रवार से खुल जाएगी। इस दौरान गार्ड की व्यवस्था भी यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से की जाएगी. सिंडिकेट सदस्य एच एस पलसानिया, पीसीसी सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज, डीएसडब्ल्यू नरेश मलिक ने हरफूल चौधरी का अनशन तोड़वा कर उनका आंदोलन खत्म करा दिया. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने शुक्रवार से सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने का आश्वासन दिया जिसके बाद हरफूल चौधरी समाधि से उठ गए.

छात्र नेता ने ली समाधि

जयपुर. प्रदेश की सबसे बड़ी राजस्थान यूनिवर्सिटी में लगातार विवाद देखने को मिल रहा है. राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए बनी सेंट्रल लाइब्रेरी को उद्घाटन के बाद भी बंद रखने को लेकर छात्रों में रोष बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर छात्र नेता हरफूल चौधरी ने समाधि ले ली है. इस संबंध में हरफूल चौधरी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी भी दी है. इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार से सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की है.

राजस्थान यूनिवर्सिटी में गुरुवार को सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर कुलपति सचिवालय पर छात्र नेता हरफूल चौधरी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. हरफूल चौधरी ने सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने को लेकर लाइब्रेरी के बाहर ही समाधि ले ली. हरफूल चौधरी ने गर्दन तक जमीन में समाधि ले ली है. उनके साथ अन्य छात्र भी धरने पर बैठे हुए हैं. हरफूल चौधरी का कहना है कि मुख्यमंत्री की ओर से सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन करवाया गया है. इसके बावजूद इसे छात्रों की पढ़ाई के लिए शुरू नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें. ABVP Protest in RU : सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन, कुलपति पर लाखों रुपए के गबन का आरोप

साथ ही हरफूल चौधरी ने अन्य छात्रों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की भी मांग की है. दोनों मुद्दों को लेकर हरफूल चौधरी समर्थकों के साथ कुलसचिव से वार्ता करने पहुंचे थे लेकिन किसी ने भी बात नहीं की. इसपर छात्रनेता ने लाइब्रेरी के बाहर जमीन में समाधि ले ली. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18 नवंबर को राजस्थान विश्वविद्यालय में सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया था लेकिन अभी भी लाइब्रेरी पर ताला लटका हुआ है.

पढ़ें.Ground Report: RU छात्रों का इंतजार खत्म, सीएम ने दी स्मार्ट सेंट्रल लाइब्रेरी की सौगात

राजस्थान विश्वविद्यालय में बनी सेंट्रल लाइब्रेरी विवादों में रही है. इसे खोलने को लेकर वर्तमान अध्यक्ष निर्मल चौधरी सहित अन्य छात्र नेता कई बार आंदोलन कर चुके हैं. पहले लंबे समय तक छात्र सेंट्रल लाइब्रेरी शुरू होने का इंतजार करती रही और अब सीएम के उद्घाटन के बावजूद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. हरफूल चौधरी का कहना है कि आने वाले समय में यूनिवर्सिटी सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षाएं होने वाली हैं. ऐसे में विद्यार्थियों को सेंट्रल लाइब्रेरी का लाभ नहीं मिल पा रहा है. चौधरी ने चेतावनी दी कि जब तक छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए जाते हैं और सेंट्रल लाइब्रेरी को छात्रों के लिए नहीं खोला जाता वे समाधि लिए रहेंगे.

मानी गई मांग, खत्म कराया अनशन: राजस्थान यूनिवर्सिटी सेंट्रल लाइब्रेरी को खोलने को लेकर जमीन में समाधि लेने वाले छात्र नेता हरफूल चौधरी के प्रयास आखिरकार रंग लाए। अब राजस्थान यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी शुक्रवार से खुल जाएगी। इस दौरान गार्ड की व्यवस्था भी यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से की जाएगी. सिंडिकेट सदस्य एच एस पलसानिया, पीसीसी सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज, डीएसडब्ल्यू नरेश मलिक ने हरफूल चौधरी का अनशन तोड़वा कर उनका आंदोलन खत्म करा दिया. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने शुक्रवार से सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने का आश्वासन दिया जिसके बाद हरफूल चौधरी समाधि से उठ गए.

Last Updated : Feb 9, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.