बस्सी (जयपुर). राजधानी के बस्सी थाना इलाके में राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव का परिणाम घोषित (Rajasthan Student Union Election Result) होने के बाद हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया और पुलिस पर पथराव कर डाला. इस दौरान कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हालांकि किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी. वहीं पथराव के चलते महाविद्यालय के आसपास खड़े हुए कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने तुरंत लाठीचार्ज कर हुडदंग मचा रहे छात्रों को खदेड़ा और स्थिति को नियंत्रण में करते हुए पथराव करने वाले छात्रों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू की.
एसीपी बस्सी मेघचंद मीणा ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कुछ प्रत्याशियों ने री-काउंटिंग की मांग की जिस पर री-काउंटिंग करवाई गई और हारने वाला प्रत्याशी जैसे ही महाविद्यालय से बाहर निकल कर वापस जाने लगा वैसे ही उसके समर्थकों ने हंगामा मचाते हुए पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया.
पढ़ें- राजस्थान कॉलेज में लक्ष्यराज जीते, मानसी वर्मा बनीं महारानी
पढ़ें- बीकानेर के NSP कॉलेज में कृतिका पारीक और खाजूवाला में रोबिन जीते
पढ़ें- भरतपुर के बृज विश्वविद्यालय में हितेश फौजदार जीते
पढ़ें- उदयपुर विधि महाविद्यालय में संजय कुमार वैष्णव जीते
पढ़ें- अलवर के मत्स्य विश्वविद्यालय से सुभाष गुर्जर जीते
पथराव करने वाले महाविद्यालय के छात्र नहीं- एसीपी बस्सी मेघचंद मीणा ने बताया कि हारा हुआ प्रत्याशी जब महाविद्यालय से बाहर निकल कर वापस जाने लगा तभी उसके समर्थक आक्रोशित होकर महाविद्यालय के बाहर तैनात पुलिस फोर्स से हाथापाई करने लगे. इस दौरान जब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तो समर्थकों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. पत्थरबाजी करने वाले तमाम लोगों को आईडेंटिफाई कर लिया गया है और उनमें से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. पत्थरबाजी करने वाले समर्थक महाविद्यालय के छात्र नहीं है. वही जब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर पथराव करने वाले लोगों को पकड़ने की कोशिश की तो कुछ समर्थक पेड़ के ऊपर भी चढ़ गए, जिन्हें समझाइश कर नीचे उतारा गया और हिरासत में लिया गया.
फिलहाल, जो समर्थक पथराव करने के बाद मौके से फरार हुए हैं उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर स्थिति बिगड़ती देख जीते हुए समर्थकों को पुलिस सुरक्षा के बीच महाविद्यालय से उनके घर भिजवाया गया. फिलहाल मौके पर स्थिति नियंत्रण में है और भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.