जयपुर. अलवर गैंग रेप मामले पर जहां पुलिस प्रशासन से लेकर सरकार कार्रवाई करने में जुटी है. वहीं राज्य महिला आयोग इस मामले में फिलहाल सुस्त नजर आ रहा है.
दरअसल, राज्य महिला आयोग में न अध्यक्ष है न ही सदस्य, जिससे मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया. मीडिया के बताने के बाद महिला आयोग की सचिव अल्पा चौधरी ने बताया कि अलवर गैंग रेप मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द कार्रवाई हो और पीड़िता परिवार को न्याय मिले. इसको लेकर आयोग द्वारा पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा जा रहा है. दोषियों पर जल्द कार्रवाई के लिए कहा जाएगा. आयोग द्वारा जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी. फिलहाल आयोग में चेयर पर्सन और मेंबर नहीं होने से मामलों की सुनवाई में ढिलाई बरती जा रही है.