जयपुर. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से होम वोटिंग की पहल के प्रति बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का शानदार रुझान देखने को मिला. राजस्थान विधानसभा चुनाव में पहली बार हो रही होम वोटिंग का पहला चरण रविवार को पूरा हो गया. प्रदेश के 60 हजार 424 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिए अपने मत का प्रयोग किया. होम वोटिंग का मत प्रतिशत 96.63 फीसदी रहा. वहीं, अब सोमवार से होम वोटिंग के दूसरे चरण की शुरुआत होगी, जिसमें वोट डालने से रह गए मतदाताओं तक दोबारा पहुंचा जाएगा. होम वोटिंग के लिए आवेदन करने वाले कुल मतदाताओं में 884 मतदाता ऐसे थे, जिन्होंने आवेदन तो किया लेकिन वोट डालने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई.
62 हजार से ज्यादा लोगों ने किया था आवेदन : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि होम वोटिंग के लिए प्रदेश के 62 हजार 927 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने आवेदन किया था, जिनमें से पहले चरण में 60 हजार 424 मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि 1220 मतदाता विशेष मतदान दलों की विजिट के दौरान घर पर नहीं मिले. इस बीच 884 मतदाताओं की मृत्यु भी हो चुकी है. ऐसे में पहले चरण में 96.63 प्रतिशत बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग की है. इनमें 96.48 प्रतिशत बुजुर्ग और 97.56 प्रतिशत दिव्यांगजनों ने वोटिंग की है.
पढ़ें :Vote From Home : बुजुर्ग और दिव्यांगों को रास आ रही व्यवस्था, झालावाड़ में अब तक 334 कर चुके वोट
आज से शुरू होगा दूसरा चरण : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ मतदाता और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगत श्रेणी में आने वाले मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया था. विशेष मतदान दलों ने ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के जरिए उनका मतदान करवाया. पोस्टल बैलेट के जरिए पहले चरण में मतदान करने से रह गए मतदाताओं के घर 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट करेंगे.
कार्मिकों के लिए बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटर: विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे कार्मिकों और पुलिस अधिकारियों की ओर से सभी जिलों में बने फैसिलिटेशन सेंटर्स पर अब तक 1 लाख 36 हजार 34 मत डाले गए हैं. रविवार को 53 हजार 542 मतदान कार्मिकों की ओर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया. डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं. इन केंद्रों पर 24 नवंबर तक मतदान किया जा सकेगा. वहीं, अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए रविवार से डाक मतपत्रों के जरिए मतदान शुरू हुए, जो 21 नवम्बर तक डाले जा सकेंगे.