जयपुर. राजधानी जयपुर समेत अन्य जगह पर बड़े कारोबारी समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी है. सातवें दिन भी कार्रवाई जारी है. इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति का खुलासा हो सकता है.
बिल्डर समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही हैं. बिल्डर्स के स्टेटमेंट और रिकॉर्ड को जब्त किया जा रहा है. मंगलम बिल्डर्स, आर-टेक बिल्डर्स, एसएसबी ग्रुप और हरीश जगतानी पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है. कारोबारी समूह के कनेक्शन विदेश से जुड़ने के तथ्यों की भी जांच की जा रही है. आयकर विभाग की टीम कारोबारी समूह के बैंक लॉकर्स को भी खंगाल रही है.
पढ़ें. IT Raid In Jaipur: कारोबारी समूह के ठिकानों पर आयकर छापे में काले धन का बढ़ रहा आंकड़ा
सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने अफ्रीकी देश कांगो की सरकार के मुख्य सलाहकार रहे हरीश जगतानी से भी पूछताछ की है. हरीश जगतानी जयपुर के बड़े कारोबारी समूह में गिने जाते हैं. जगतानी कांगो के बड़े ग्रुप एचजे ग्रुप ऑफ कंपनीज के एचजे फाउंडेशन की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल मॉडर्न कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं. साथ ही वो कांगो की एयरलाइंस कंपनी सर्व एयर के भी मालिक हैं. हरीश जगतानी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज का नेटवर्क कई देशों में फैला हुआ है. जानकारी के मुताबिक मंगलम बिल्डर्स ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है. डेरेवाला ज्वेलर्स समूह पर भी छापामार कार्रवाई की गई है. राजस्थान आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह कारोबारी समूह के करीब 30 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई शुरू की थी.