बीसलपुर (जयपुर). बीसलपुर बांध में पानी की आवक को देखते हुए चौथा गेट भी खोल दिया गया है. बांध से अब गेट नंबर 7, 8, 9 और 10 से पानी छोड़ा जा रहा है. बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है और इसी पानी के चलते बीसलपुर बांध अपनी भराव क्षमता को पार कर गया है.
पानी निकासी के लिए बांध का गेट नंबर 7 भी खोल दिया गया है. वर्तमान में बांध के गेट नंबर 7, 8, 9, 10 को एक -एक मीटर खोलकर पानी निकासी की जा रही है. अभी तक की बात की जाए तो बीसलपुर बांध से 12 टीएमसी पानी छोड़ा जा चुका है. यह पानी उस पानी से ज्यादा है जो साल भर तक जयपुर को सप्लाई किया जाता है. जयपुर को एक साल में करीब 8 टीएमसी पानी की आवश्यकता होती है.
पढ़ेंः जयपुर: स्कीमर और पिनहोल कैमरा लगा एटीएम कार्ड कॉपी करने का प्रयास
बांध 19 अगस्त को ओवरफ्लो हुआ था. जिसके बाद उसके गेट खोले गए थे. तब से अब तक लगातार बीसलपुर बांध से पानी की निकासी की जा रही है. चारो गेटों से 24 हजार क्यूसेक पानी पर सेकंड बनास नदी में छोड़ा जा रहा है. त्रिवेणी का मीटर गेज भी बढ़कर 3.40 मीटर हो गया हैं. बीसलपुर बांध के केचमेंट एरिया में पिछले 24 घंटे में झमाझम बारिश के चलते बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई हैं.