ETV Bharat / state

बीसलपुर बांध से अब तक छोड़ा गया 12 TMC पानी, एक साल तक बुझाएगा जयपुर की प्यास - Bisalpur dam overflow

जयपुर जिले के बीसलपुर बांध में पानी की आवक को देखते हुए चौथा गेट भी खोल दिया गया है. बीसलपुर बांध से अब गेट नंबर 7, 8, 9 और 10 से पानी छोड़ा जा रहा है. अभी तक की बात की जाए तो बीसलपुर बांध से करीब 12 टीएमसी पानी छोड़ा जा चुका है. यह पानी उस पानी से ज्यादा है जो 1 साल के लिए जयपुर के लिए पर्याप्त होता.

Bisalpur dam gate opened, Bisalpur dam overflow, बीसलपुर बांध ओवरफलो
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 8:35 PM IST

बीसलपुर (जयपुर). बीसलपुर बांध में पानी की आवक को देखते हुए चौथा गेट भी खोल दिया गया है. बांध से अब गेट नंबर 7, 8, 9 और 10 से पानी छोड़ा जा रहा है. बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है और इसी पानी के चलते बीसलपुर बांध अपनी भराव क्षमता को पार कर गया है.

बीसलपुर बांध से निकलता पानी

पानी निकासी के लिए बांध का गेट नंबर 7 भी खोल दिया गया है. वर्तमान में बांध के गेट नंबर 7, 8, 9, 10 को एक -एक मीटर खोलकर पानी निकासी की जा रही है. अभी तक की बात की जाए तो बीसलपुर बांध से 12 टीएमसी पानी छोड़ा जा चुका है. यह पानी उस पानी से ज्यादा है जो साल भर तक जयपुर को सप्लाई किया जाता है. जयपुर को एक साल में करीब 8 टीएमसी पानी की आवश्यकता होती है.

पढ़ेंः जयपुर: स्कीमर और पिनहोल कैमरा लगा एटीएम कार्ड कॉपी करने का प्रयास

बांध 19 अगस्त को ओवरफ्लो हुआ था. जिसके बाद उसके गेट खोले गए थे. तब से अब तक लगातार बीसलपुर बांध से पानी की निकासी की जा रही है. चारो गेटों से 24 हजार क्यूसेक पानी पर सेकंड बनास नदी में छोड़ा जा रहा है. त्रिवेणी का मीटर गेज भी बढ़कर 3.40 मीटर हो गया हैं. बीसलपुर बांध के केचमेंट एरिया में पिछले 24 घंटे में झमाझम बारिश के चलते बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई हैं.

बीसलपुर (जयपुर). बीसलपुर बांध में पानी की आवक को देखते हुए चौथा गेट भी खोल दिया गया है. बांध से अब गेट नंबर 7, 8, 9 और 10 से पानी छोड़ा जा रहा है. बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है और इसी पानी के चलते बीसलपुर बांध अपनी भराव क्षमता को पार कर गया है.

बीसलपुर बांध से निकलता पानी

पानी निकासी के लिए बांध का गेट नंबर 7 भी खोल दिया गया है. वर्तमान में बांध के गेट नंबर 7, 8, 9, 10 को एक -एक मीटर खोलकर पानी निकासी की जा रही है. अभी तक की बात की जाए तो बीसलपुर बांध से 12 टीएमसी पानी छोड़ा जा चुका है. यह पानी उस पानी से ज्यादा है जो साल भर तक जयपुर को सप्लाई किया जाता है. जयपुर को एक साल में करीब 8 टीएमसी पानी की आवश्यकता होती है.

पढ़ेंः जयपुर: स्कीमर और पिनहोल कैमरा लगा एटीएम कार्ड कॉपी करने का प्रयास

बांध 19 अगस्त को ओवरफ्लो हुआ था. जिसके बाद उसके गेट खोले गए थे. तब से अब तक लगातार बीसलपुर बांध से पानी की निकासी की जा रही है. चारो गेटों से 24 हजार क्यूसेक पानी पर सेकंड बनास नदी में छोड़ा जा रहा है. त्रिवेणी का मीटर गेज भी बढ़कर 3.40 मीटर हो गया हैं. बीसलपुर बांध के केचमेंट एरिया में पिछले 24 घंटे में झमाझम बारिश के चलते बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई हैं.

Intro:जयपुर। बीसलपुर बांध में पानी की आवक को देखते हुए चौथा गेट भी खोल दिया गया है बीसलपुर बांध से अब गेट नंबर 7, 8, 9 व 10 से पानी छोड़ा जा रहा है। अब तक की बात की जाए तो बीसलपुर बांध से करीब 12 टीएमसी पानी छोड़ा जा चुका है। यह पानी उस पानी से ज्यादा है जो 1 साल के लिए जयपुर के लिए पर्याप्त होता।Body:बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है और इसी पानी के चलते बीसलपुर बांध अपनी भराव क्षमता को पार कर गया है पानी निकासी के लिए बीसलपुर बांध का गेट नंबर 7 भी खोल दिया गया है वर्तमान में बांध के गेट नंबर 7, 8, 9, 10 को एक -एक मीटर खोलकर पानी निकासी की जा रही है अब तक की बात की जाए तो बीसलपुर बांध से 12 टीएमसी पानी छोड़ा जा चुका है। यह पानी उस पानी से ज्यादा है जो साल भर तक जयपुर को सप्लाई किया जाता है। जयपुर को एक साल में करीब 8 टीएमसी पानी की आवश्यकता होती है।Conclusion:बीसलपुर बांध 19 अगस्त को ओवरफ्लो हुआ था जिसके बाद उसके गेट खोले गए थे तब से अब तक लगातार बीसलपुर बांध से पानी की निकासी की जा रही है। चारो गेटों से 24 हजार क्यूसेक पानी पर सेकंड बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। त्रिवेणी का मीटर गेज भी बढ़कर 3.40 मीटर हो गया है बीसलपुर बांध के केचमेंट एरिया में पिछले 24 घंटे में झमाझम बारिश के चलते बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है।
बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बीसलपुर बांध की बाईं मुख्य नहर से 95 क्यूसेक पानी की निकासी लगातार की जा रही है और इस पानी से आस-पास स्थित तालाब भरे जा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.