जयपुर. पाक में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सोमवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर सिंधी समाज के लोगों ने आक्रोश जताया. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए.
बता दें कि पाक में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और 2 हिन्दू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर उनकी शादी कराए जाने पर सिंधी समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. जयपुर में सिंधी समाज की ओर से कलेक्ट्रेट सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मामले में कलेक्टर जगरूप सिंह यादव को ज्ञापन भी सौंपा गया.
सिंधी समाज के संयोजक मुकेश लखयानी ने बताया कि पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाओं को लेकर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है. इसको लेकर सिंधी समाज के लोगों ने जयपुर कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.
संयोजक मुकेश लखयानी ने बताया कि पाकिस्तान में ऐसी 25 से 30 घटनाएं रोजाना हो रही हैं, जिसमें लड़कियों का अपहरण कर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. मामले थाने में भी दर्ज होते हैं, लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती. वे भारत सरकार से मांग करते हैं कि पाक पर दबाव बनाया जाए और लड़कियों के साथ हो रही घटनाओं पर तुरंत रोक लगाया जाए.