जयपुर. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम मेघवाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज खासकर दलित, आदिवासियों, पिछड़े, अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ गरीब मजदूर और किसान के अधिकारों और उनके स्वाभिमान के लिए निरंतर संघर्ष करने वाली पार्टी है. यह साधु-संतों और गुरुओं व महापुरुषों की विचारधारा पर चलती है यही कारण है कि बसपा कभी भी किसी धन्ना सेठों व पूंजी पतियों से एक रुपये भी चंदा नहीं लेती. यह पार्टी छोटे बड़े कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा दी गई छोटी छोटी आर्थिक मदद से चलती है.
सीताराम मेघवाल ने कहा कि विधानसभा में राजेंद्र गुढ़ा ने कहा था कि बसपा टिकट के लिए पैसा लेती है उनका यह बयान सरासर गलत और निराधार है. उनकी इस तरह गलत बयानबाजी से यह प्रतीत होता है कि वह अपना जमीर बेच चुके हैं और दूसरी पार्टियों में जाने के चक्कर में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.
इसी के साथ सीताराम मेघवाल ने कहा कि उन्हीं विरोधी पार्टियों के इशारे पर राजेंद्र गुढ़ा बहुजन समाज पार्टी की छवि खराब करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा का इतिहास राजस्थान की जनता अच्छी तरह से जानती है. उन्होंने पहले भी पार्टी को धोखा दिया था लेकिन पार्टी में वापसी के समय वचन दिया था कि अब मैं गलतियों को नहीं दोहराउंगा और पार्टी में सच्ची आस्था व विश्वास के साथ पार्टी गाइडलाइन में रहकर जनता की सेवा करूंगा. लेकिन वे निजी स्वार्थ में अपने वचन को भूल रहे हैं. विधानसभा में इस तरह बयानबाजी करने की बजाय उन्हें गरीब और मजलुमो की आवाज राजस्थान विधानसभा में उठानी चाहिए.
पढ़े- अलवर में हुई घटनाएं झूठी, भिवाड़ी की घटना है असल में 'मॉब लिंचिंग' : ज्ञानदेव आहूजा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सीताराम मेघवाल से पूछा गया कि क्या पार्टी राजेंद्र गुढ़ा पर कार्रवाई करेगी तो उन्होंने पत्रकारों को कहा कि मैंने पार्टी की गाइड लाइन बता दी उसी में समझने का कष्ट करें.