ETV Bharat / state

रॉक एंड लोल-6 में परफॉर्म करने पिंक सिटी पहुंचे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और सिंगर-कम्पोजर विशाल-शेखर - Vishal and Shekhar reached Jaipur

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और सिंगर-कम्पोजर विशाल-शेखर पिंकसिटी पहुंचे. जहां उन्होंने सुपर नाइट 'रॉक एंड लोल' के छठे सीजन में परफॉर्मेंस दी. तीनों स्टार्स के सुपरहिट नाइट्स म्यूजिक और कॉमेडी के संगम ने जयपुरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस मौके पर तीनों मीडिया से भी मुखातिब हुए.

Vishal and Shekhar reached Jaipur, जयपुर पहुंचे विशाल और शेखर
जयपुर पहुंचे सिंगर-कम्पोजर विशाल-शेखर व कॉमेडियन सुनील ग्रोवर
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 8:34 AM IST

जयपुर. अपने यादगार कैरेक्टर्स और बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर सुनील ग्रोवर और डायनेमिक म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी विशाल-शेखर पिंकसिटी जयपुर पहुंचे. जहां तीनों स्टार्स ने सुपरहिट नाइट्स म्यूजिक और कॉमेडी के संगम से जयपुरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सुपर नाइट रॉक एंड लोल के छठे सीजन में इस नई कॉन्सेप्ट के जरिए दर्शक वास्तविक 'मेन विल बी मेन' पलो के साक्षी बने. इस मौके पर सिंगर, कॉमेडी और कम्पोजर के कॉम्बिनेशन तीनों कॉकटेल स्टार्स मीडिया से भी मुखातिब हुए.

जयपुर पहुंचे सिंगर-कम्पोजर विशाल-शेखर व कॉमेडियन सुनील ग्रोवर

जहां डायनेमिक म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी विशाल-शेखर ने कहा कि हम हमेशा अपने फ्रेंड्स को एक अनूठा अनुभव देने की कोशिश करते हैं, जिसे वे ताउम्र याद रखें. उन्होंने कहा कि सुपरहिट नाइट सीजन-6 काफी आकर्षक है. एक स्टेज पर संगीत और कॉमेडी के सहज संयोजन के साथ आने से लाइव मनोरंजन का स्तर एकदम नई ऊंचाई पर है. सुनील ग्रोवर के बेहतरीन कॉमेडी एक्ट के साथ दर्शकों के सामने परफॉर्म करना एक शानदार अनुभव है. वहीं उन्होंने कहा कि रॉक एंड लोल-6 के इस सीजन में अब हम आगे 11 शहरों का दौरा करेंगे. इस टूर की शुरुआत गुवाहाटी से 24 नवंबर को हुई थी.

पढ़ें- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहुंचे शाहपुरा, गौशाला के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

वहीं अपने यादगार कैरेक्टर्स और बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर सुनील ग्रोवर ने कहा कि मैं दर्शकों के लिए कुछ अद्भुत नए एक्ट तैयार कर रहा हूं, जिससे वे फौरन जुड़ाव बनाएंगे. दो जोनर्स को एक साथ लाना काफी मनोरंजक होगा और साथ ही विशाल-शेखर और मेरे लिए अपनी तरह का पहला और अनूठा अनुभव है. साथ ही पिंकसिटी के लिए उन्होंने कहा कि हर बार गुलाबीनगरी आना एक अलग अनुभव होता है. वहीं इस बार गुलाबी-गुलाबी सर्दी बहुत खास है.

जयपुर. अपने यादगार कैरेक्टर्स और बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर सुनील ग्रोवर और डायनेमिक म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी विशाल-शेखर पिंकसिटी जयपुर पहुंचे. जहां तीनों स्टार्स ने सुपरहिट नाइट्स म्यूजिक और कॉमेडी के संगम से जयपुरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सुपर नाइट रॉक एंड लोल के छठे सीजन में इस नई कॉन्सेप्ट के जरिए दर्शक वास्तविक 'मेन विल बी मेन' पलो के साक्षी बने. इस मौके पर सिंगर, कॉमेडी और कम्पोजर के कॉम्बिनेशन तीनों कॉकटेल स्टार्स मीडिया से भी मुखातिब हुए.

जयपुर पहुंचे सिंगर-कम्पोजर विशाल-शेखर व कॉमेडियन सुनील ग्रोवर

जहां डायनेमिक म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी विशाल-शेखर ने कहा कि हम हमेशा अपने फ्रेंड्स को एक अनूठा अनुभव देने की कोशिश करते हैं, जिसे वे ताउम्र याद रखें. उन्होंने कहा कि सुपरहिट नाइट सीजन-6 काफी आकर्षक है. एक स्टेज पर संगीत और कॉमेडी के सहज संयोजन के साथ आने से लाइव मनोरंजन का स्तर एकदम नई ऊंचाई पर है. सुनील ग्रोवर के बेहतरीन कॉमेडी एक्ट के साथ दर्शकों के सामने परफॉर्म करना एक शानदार अनुभव है. वहीं उन्होंने कहा कि रॉक एंड लोल-6 के इस सीजन में अब हम आगे 11 शहरों का दौरा करेंगे. इस टूर की शुरुआत गुवाहाटी से 24 नवंबर को हुई थी.

पढ़ें- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहुंचे शाहपुरा, गौशाला के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

वहीं अपने यादगार कैरेक्टर्स और बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर सुनील ग्रोवर ने कहा कि मैं दर्शकों के लिए कुछ अद्भुत नए एक्ट तैयार कर रहा हूं, जिससे वे फौरन जुड़ाव बनाएंगे. दो जोनर्स को एक साथ लाना काफी मनोरंजक होगा और साथ ही विशाल-शेखर और मेरे लिए अपनी तरह का पहला और अनूठा अनुभव है. साथ ही पिंकसिटी के लिए उन्होंने कहा कि हर बार गुलाबीनगरी आना एक अलग अनुभव होता है. वहीं इस बार गुलाबी-गुलाबी सर्दी बहुत खास है.

Intro:कॉमेडियन सुनील ग्रोवर व सिंगर-कम्पोजर विशाल व शेखर पिंकसिटी पहुंचे. जहां उन्होंने सुपर नाईट रॉक एंड लोल के छठे सीजन में परफॉर्मर्स दी. तीनो स्टार्स ने सुपरहिट नाइट्स म्यूजिक और कॉमेडी के संगम से जयपुर को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस मौके पर तीनों मीडिया से भी मुखातिब हुए.


Body:जयपुर : अपने यादगार कैरेक्टर्स व बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर सुनील ग्रोवर और डायनेमिक म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी विशाल व शेखर पिंकसिटी जयपुर पहुंचे. जहां तीनो स्टार्स ने सुपरहिट नाइट्स म्यूजिक और कॉमेडी के संगम से जयपुर को झूमने पर मजबूर किया. सुपर नाईट रॉक एंड लोल के छठे सीजन में इस नई कॉन्सेप्ट के जरिये दर्शक वास्तविक 'मेन विल बी मेन' पलो के साक्षी बने. इस मौके पर सिंगर, कॉमेडी और कम्पोजर के कॉम्बिनेशन तीनों कॉकटेल स्टार्स मीडिया से भी मुखातिब हुए.

जहां डायनेमिक म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी विशाल व शेखर ने कहा, कि हम हमेशा अपने फ्रेंड्स को एक अनूठा अनुभव देने की कोशिश करते हैं, जिसे वे ताउम्र याद रखें. उन्होंने कहा कि सुपरहिट नाइट सीजन-6 काफी आकर्षक है. एक स्टेज पर संगीत व कॉमेडी के सहज संयोजन के साथ आने से लाइव मनोरंजन का स्तर एकदम नई ऊंचाई पर है. सुनील ग्रोवर के बेहतरीन कॉमेडी एक्ट के साथ दर्शकों के सामने परफॉर्म करना एक शानदार अनुभव है. वही उन्होंने कहा, कि रॉक एंड लोल-6 के इस सीजन में अब हम आगे 11 शहरों का दौरा करेंगे. इस टूर की शुरुआत गुवाहाटी से 24 नवंबर को हुई थी.

वही अपने यादगार कैरेक्टर्स व बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर सुनील ग्रोवर ने कहा, कि में दर्शकों के लिए कुछ अद्भुत नए ऐक्ट तैयार कर रहा हूं, जिससे वे फ़ौरन जुड़ाव बनायेगे. दो जोनर्स को एक साथ लाना काफी मनोरंजक होगा और साथ ही विशाल व शेखर और मेरे लिए अपनी तरह का पहला व अनूठा अनुभव है. साथ ही पिंकसिटी के लिए उन्होंने कहा, कि हर बार गुलाबीनगरी आना एक अलग अनुभव होता है. वही इस बार गुलाबी-गुलाबी सर्दी बहुत खास है.

बाइट- विशाल ददलानी, संगीतकार




Conclusion:
..
..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.