जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में 11 दिसंबर को एक जघन्य हत्या का मामला (Shraddha like murder in Jaipur) सामने आया था. रविवार दोपहर भतीजे ने अपनी ताई सरोज की हत्या कर मार्बल कटर से शव के 10 टुकड़े कर उन्हें जंगल में ठिकाने लगा दिया था. हरे रामा हरे कृष्णा आंदोलन से जुड़े हुए आरोपी अनुज शर्मा उर्फ अचिंत्य गोविंद दास से लगातार पूछताछ जारी है. आरोपी अनुज 23 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर है. हत्यारे को पुलिस बुधवार को दिल्ली स्थित हरे रामा हरे कृष्णा मिशन के आश्रम में लेकर पहुंची थी.
जयपुर पुलिस ने यहां से वारदात के वक्त आरोपी के द्वारा पहने गए खून से सने हुए कपड़े बरामद किए. दरअसल, पुलिस जांच में ये सामने आया कि आरोपी अचिंत्य गोविंद दास ने अपनी ताई की हत्या करने के बाद खून से सने हुए कपड़े आश्रम में ही अपने एक मित्र के कमरे में छुपा दिया था, जिसे पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरामद किया.
मृतका के बेटे का लिया गया डीएनए सैंपल: वहीं, मृतका सरोज का विदेश में रहने वाला बेटा भी जयपुर पहुंच गया. पुलिस ने बुधवार को जांच के लिए बेटे का डीएनए सैंपल लिया. विद्याधर नगर थानाधिकारी विरेंद्र कुरील ने बताया कि हत्यारे द्वारा मृतका के शव के टुकड़े जंगल में मिट्टी में गाड़े गए थे. उन्हें बरामद करने के बाद आला अधिकारीयों के निर्देश पर डीएनए टेस्ट करवाया जा रहा है. शव के जो टुकड़े बरामद किए गए हैं उनसे डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है और साथ ही मृतका के बेटे का भी डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है. लैब में दोनों सैंपल का मिलान होने के बाद यह पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा कि जंगल से बरामद शव के टुकड़े मृतका सरोज के हैं.
पिंडली और अन्य अंग तलाश रही पुलिस: विद्याधर नगर थानाधिकारी विरेंद्र कुरील ने बताया कि मृतका के शव के 10 टुकड़े आरोपी ने किए थे, जिसमें से पुलिस ने अब तक 8 टुकड़ों को बरामद कर चुकी है. वहीं बाकी अंगों को बरामद करने का प्रयास लगातार जारी है. मृतका के शव की पिंडली और पांवों के कुछ हिस्से पुलिस को बरामद नहीं हुए है, जिसे लेकर जंगल में सर्च किया जा रहा है. जंगल में कई जंगली जानवर मौजूद है ऐसे में उनके द्वारा मिट्टी में गाड़े हुए शरीर के अंगों को निकालकर ले जाने की संभावना भी जताई जा रही. इस बीच पुलिस गुरुवार को एक बार फिर अनुज को लेकर जंगल में सर्च के लिए जाएगी.
आश्रम में रहने वाले आरोपी के मित्रों से पूछताछ: विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने दिल्ली स्थित आश्रम में आरोपी के कुछ मित्रों से पूछताछ भी की. आरोपी के सभी मित्रों ने पुलिस को बताया कि उन्हें जरा भी शक नहीं हुआ कि अनुज इतना जघन्य हत्याकांड करने के बाद दिल्ली आया है. उसके चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं थी और वह सबसे हंस कर अभिवादन कर रहा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी को हत्या करने का कोई मलाल नहीं है और वह बिल्कुल सामान्य हरकत कर रहा है.
पढ़ें. जयपुर में महिला की हत्या के बाद के शव के 10 टुकड़े, खौफनाक वारदात में भतीजा ही निकला आरोपी