चाकसू (जयपुर). राजधानी के चाकसू स्टेट हाईवे-2 कोट खावदा रोड पर पानी के तेज बहाव के कारण ट्रैक्टर बह गया. हालांकि इस घटना में कोई जनहानी नहीं हुई है. वहीं जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई, जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया.
इस मौके पर पुलिस प्रशासन, तहसीलदार अनिल चौधरी और पटवारी सुरेश जाट मौके पर पहुंचे,जिसके बाद प्रशासन ने बड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को बाहर निकाला लिया गया है. बारिश के बाद हालातों पर नियंत्रण के लिए प्रशासन पूरी तरह राहत और बचाव कार्यों में जुटा होने दावा कर रहा हैं.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश में जारी भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी
वहीं लोगों का आरोप है कि प्रशासन की मदद उन तक नहीं पहुंच पा रही. ग्राम सांवलिया में बंजारों की ढाणी के बारिश के बाद हालत खराब है. लोगों के आशियाने उजड़ गए. जिसके चलते लोगों को अपने घरों से पलायन को मजबूर है. वहीं रावतावाला बांध में भी कल रिसाव की सूचना पर चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, स्थानीय प्रशासन मौके पर मरम्मत कार्य में जुटाता, ताकि लोगों को बचाव और राहत मिल सकें. प्रशासन का कहना है कि अभी हालात पूर्ण रूप से कंट्रोल में है.