ETV Bharat / state

Shaheed Diwas 2023 : प्रदेश भर में शांति मार्च और प्रार्थना सभा का आयोजन, शहीदों को दी श्रद्धांजलि - अहिंसा मार्च का आयोजन

शहीद दिवस के मौके पर जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में शांति मार्च और प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों और लोगों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी.

Shanti March and Prarthana Sabha on Shaheed Diwas 2023
Shaheed Diwas 2023 : प्रदेश भर में शांति मार्च और प्रार्थना सभा का आयोजन, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 8:02 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 11:25 PM IST

शहीद दिवस पर प्रदेश के कई शहरों में शांति मार्च और प्रार्थना सभाओं का आयोजन

जयपुर. 23 मार्च यानी शहीद दिवस पर राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में शांति मार्च और प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. विभिन्न जगहों पर लोगों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी.

इन तीनों बलिदानी क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश में हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुरुवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में शांति मार्च का आयोजन किया गया. राजधानी जयपुर में शिक्षा संकुल से महात्मा गांधी सर्किल तक शांति मार्च निकाला गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने आजादी के लिए बलिदान देने वाले इन वीर सपूतों को याद किया.

पढ़ें: शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा...

शांति मार्च निकाला: शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद में शहीद दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में शांति मार्च का आयोजन किया गया. प्रदेश में जिला मुख्यालय, उपखण्ड मुख्यालय और पंचायत समिति मुख्यालय पर गुरुवार को एक साथ एक समय पर शांति मार्च निकाला गया. राजधानी जयपुर में शिक्षा संकुल परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा और महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ महात्मा गांधी सर्किल तक शांति मार्च का आयोजन किया गया. शांति मार्च में स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं के साथ-साथ गांधीवादी संस्थाओं और खादी संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लिया.

करौली में गुरुवार को शहीद पर के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. एनसीसी स्काउट गाइड और छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर शहीद भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव को नमन किया. वहीं राजकीय पीजी महाविद्यालय स्थित भगत सिंह की मूर्ति पर करौली के युवाओं और गणमान्य नागरिकों द्वारा दुग्ध से अभिषेक किया गया. जिला प्रशासन की ओर से शहर के नगाडखाने दरवाजे से विधार्थियों की रैली को सहायक कलेक्टर प्रीति चक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई पीजी महाविद्यालय पहुंची. जहां शहीद भगतसिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रैली का समापन हुआ.

पढ़ें: अजमेर: शहीद दिवस पर निकाली गई अहिंसा यात्रा, स्वंत्रता सेनानियों का किया सम्मान

नागौर जिले में अहिंसा मार्च: शहीद दिवस पर नागौर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. गुरुवार को अहिंसा मार्च का आयोजन गांधी चौक से कलक्ट्रेट परिसर तक किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ जिला जिला कलेक्टर, एडीएम और एसडीएम गांधी चौक से कलेक्ट्रेट तक पैदल चलते नजर आए. कार्यक्रम में गांधी दर्शन समिति के सहसंयोजक हीरालाल भाटी ने कहा कि शहीदों ने देश की आजादी के लिए कठिन संघर्ष करते हुए अपना बलिदान दिया. अहिंसा मार्च का समापन कलक्ट्रेट परिसर में हुआ, जहां जिला कलक्टर पीयूष समारिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया व उपस्थित अधिकारियों द्वारा परिसर स्थित गांधी जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

पढ़ें: शहीद दिवस पर निकली अहिंसा रैली, कलेक्टर सहित शहरवासियों ने किया शहीदों को नमन

अहिंसा मार्च के साथ मनाया शहीद दिवस: सवाईमाधोपुर जिला उपखंड मुख्यालय पर आज शहीद दिवस मनाया गया. बामनवास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पट्टी खुर्द पर स्थानीय छात्र-छात्राओं द्वारा अहिंसा मार्च निकाला गया. विद्यालय में शहीद दिवस के उपलक्ष्य में उपखंड अधिकारी बाबूलाल और बामनवास विकास अधिकारी डॉ जगदीश चंद्र गुर्जर ने महात्मा गांधी एवं भगतसिंह के चित्रपट पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजली दी. इस बीच उपखण्ड अधिकारी बाबूलाल ने शहीदों को नमन करते हुए वीर शहीदों के बारे में भी बच्चो को जानकारी भी दी.

शहीद दिवस पर प्रदेश के कई शहरों में शांति मार्च और प्रार्थना सभाओं का आयोजन

जयपुर. 23 मार्च यानी शहीद दिवस पर राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में शांति मार्च और प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. विभिन्न जगहों पर लोगों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी.

इन तीनों बलिदानी क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश में हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुरुवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में शांति मार्च का आयोजन किया गया. राजधानी जयपुर में शिक्षा संकुल से महात्मा गांधी सर्किल तक शांति मार्च निकाला गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने आजादी के लिए बलिदान देने वाले इन वीर सपूतों को याद किया.

पढ़ें: शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा...

शांति मार्च निकाला: शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद में शहीद दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में शांति मार्च का आयोजन किया गया. प्रदेश में जिला मुख्यालय, उपखण्ड मुख्यालय और पंचायत समिति मुख्यालय पर गुरुवार को एक साथ एक समय पर शांति मार्च निकाला गया. राजधानी जयपुर में शिक्षा संकुल परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा और महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ महात्मा गांधी सर्किल तक शांति मार्च का आयोजन किया गया. शांति मार्च में स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं के साथ-साथ गांधीवादी संस्थाओं और खादी संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लिया.

करौली में गुरुवार को शहीद पर के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. एनसीसी स्काउट गाइड और छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर शहीद भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव को नमन किया. वहीं राजकीय पीजी महाविद्यालय स्थित भगत सिंह की मूर्ति पर करौली के युवाओं और गणमान्य नागरिकों द्वारा दुग्ध से अभिषेक किया गया. जिला प्रशासन की ओर से शहर के नगाडखाने दरवाजे से विधार्थियों की रैली को सहायक कलेक्टर प्रीति चक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई पीजी महाविद्यालय पहुंची. जहां शहीद भगतसिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रैली का समापन हुआ.

पढ़ें: अजमेर: शहीद दिवस पर निकाली गई अहिंसा यात्रा, स्वंत्रता सेनानियों का किया सम्मान

नागौर जिले में अहिंसा मार्च: शहीद दिवस पर नागौर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. गुरुवार को अहिंसा मार्च का आयोजन गांधी चौक से कलक्ट्रेट परिसर तक किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ जिला जिला कलेक्टर, एडीएम और एसडीएम गांधी चौक से कलेक्ट्रेट तक पैदल चलते नजर आए. कार्यक्रम में गांधी दर्शन समिति के सहसंयोजक हीरालाल भाटी ने कहा कि शहीदों ने देश की आजादी के लिए कठिन संघर्ष करते हुए अपना बलिदान दिया. अहिंसा मार्च का समापन कलक्ट्रेट परिसर में हुआ, जहां जिला कलक्टर पीयूष समारिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया व उपस्थित अधिकारियों द्वारा परिसर स्थित गांधी जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

पढ़ें: शहीद दिवस पर निकली अहिंसा रैली, कलेक्टर सहित शहरवासियों ने किया शहीदों को नमन

अहिंसा मार्च के साथ मनाया शहीद दिवस: सवाईमाधोपुर जिला उपखंड मुख्यालय पर आज शहीद दिवस मनाया गया. बामनवास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पट्टी खुर्द पर स्थानीय छात्र-छात्राओं द्वारा अहिंसा मार्च निकाला गया. विद्यालय में शहीद दिवस के उपलक्ष्य में उपखंड अधिकारी बाबूलाल और बामनवास विकास अधिकारी डॉ जगदीश चंद्र गुर्जर ने महात्मा गांधी एवं भगतसिंह के चित्रपट पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजली दी. इस बीच उपखण्ड अधिकारी बाबूलाल ने शहीदों को नमन करते हुए वीर शहीदों के बारे में भी बच्चो को जानकारी भी दी.

Last Updated : Mar 23, 2023, 11:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.