ETV Bharat / state

जयपुर : आरयूएचएस अस्पताल में 28 दिनों से चल रहा संघ का सेवा सहायता शिविर - राजस्थान की ताजा खबरें

राजस्थान के सबसे बड़े कोरोना सेंटर राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, सांगानेर की ओर से सेवा सहायता शिविर शुरू किया गया है. सोमवार को संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण स्वांत रंजन और उत्तर पश्चिम क्षेत्र के प्रचारक निम्बाराम शिविर में पहुंचे और सेवा कार्यों में लगे स्वयंसेवकों से चर्चा की.

RUHS Hospital in Jaipur, Service Support Camp
आरयूएचएस अस्पताल में 28 दिनों से चल रहा संघ का सेवा सहायता शिविर
author img

By

Published : May 17, 2021, 9:10 PM IST

जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े कोरोना सेंटर राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) अस्पताल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सांगानेर की ओर से सेवा सहायता शिविर शुरू किया गया है. उत्तर पश्चिम क्षेत्र के प्रचारक निम्बाराम शिविर में पहुंचे और सेवा कार्यों में लगे स्वयंसेवकों से चर्चा की. उन्होंने बताया कि विपदाकाल में पीडि़त मरीजों के परिजनों का मनोबल नहीं टूटे इसके लिए स्वयंसेवक सतत सेवा कार्य में जुटे हैं.

क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने अस्पताल क्षेत्र के आस पास बसे निर्धन परिवारों के बारे में जानकारी ली. इन परिवारों के पास राशन उपलब्ध नहीं होने की बात सामने आई है. इस पर निंबाराम ने परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा की. मंगलवार से निर्धन परिवारों को राशन के पैकेट वितरित करने का काम शुरू होगा.

बतादें कि आरयूएचएस अस्पताल में हर दिन 50 स्वयंसेवक 28 दिनों से चार पारियों में सेवा कार्य में जुटे हैं. स्वयंसेवक मास्क वितरण, भोजन पेकैट वितरण, काढ़ा पिलाना और सेनेटाइजर का वितरण कर रहे हैं. पीड़ित मरीजों के परिजनों के लिए प्रतिदिन प्रतिदिन 600 भोजन और 300 अल्पाहार पैकेट का वितरण हो रहा है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस प्रदेशभर में करेगी 10 लाख मास्क वितरित...वर्चुअल बैठक में CM गहलोत का संदेश- सभी मिलकर करें काम

अब तक 10 हजार 800 भोजन पैकेट यहां वितरित हो चुके हैं. 28 हजार लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया है. वहीं अब तक 8 हजार 400 मास्क वितरित हुए हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए बनाए गए आवास में 20 से अधिक व्यक्ति प्रतिदिन विश्राम कर रहे हैं. वहीं संघ की ओर से कंसंट्रेटर सेंटर भी बनाया गया है.

यहां 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगा रखे हैं इनका 200 रोगी अब तक उपयोग कर चुके हैं. इतना ही नहीं चार हजार लीटर आरओ का शुद्ध जल प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है. कोरोना ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी, चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ को फेसशील्ड भी उपलब्ध करवाई जा रही है.

जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े कोरोना सेंटर राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) अस्पताल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सांगानेर की ओर से सेवा सहायता शिविर शुरू किया गया है. उत्तर पश्चिम क्षेत्र के प्रचारक निम्बाराम शिविर में पहुंचे और सेवा कार्यों में लगे स्वयंसेवकों से चर्चा की. उन्होंने बताया कि विपदाकाल में पीडि़त मरीजों के परिजनों का मनोबल नहीं टूटे इसके लिए स्वयंसेवक सतत सेवा कार्य में जुटे हैं.

क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने अस्पताल क्षेत्र के आस पास बसे निर्धन परिवारों के बारे में जानकारी ली. इन परिवारों के पास राशन उपलब्ध नहीं होने की बात सामने आई है. इस पर निंबाराम ने परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा की. मंगलवार से निर्धन परिवारों को राशन के पैकेट वितरित करने का काम शुरू होगा.

बतादें कि आरयूएचएस अस्पताल में हर दिन 50 स्वयंसेवक 28 दिनों से चार पारियों में सेवा कार्य में जुटे हैं. स्वयंसेवक मास्क वितरण, भोजन पेकैट वितरण, काढ़ा पिलाना और सेनेटाइजर का वितरण कर रहे हैं. पीड़ित मरीजों के परिजनों के लिए प्रतिदिन प्रतिदिन 600 भोजन और 300 अल्पाहार पैकेट का वितरण हो रहा है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस प्रदेशभर में करेगी 10 लाख मास्क वितरित...वर्चुअल बैठक में CM गहलोत का संदेश- सभी मिलकर करें काम

अब तक 10 हजार 800 भोजन पैकेट यहां वितरित हो चुके हैं. 28 हजार लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया है. वहीं अब तक 8 हजार 400 मास्क वितरित हुए हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए बनाए गए आवास में 20 से अधिक व्यक्ति प्रतिदिन विश्राम कर रहे हैं. वहीं संघ की ओर से कंसंट्रेटर सेंटर भी बनाया गया है.

यहां 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगा रखे हैं इनका 200 रोगी अब तक उपयोग कर चुके हैं. इतना ही नहीं चार हजार लीटर आरओ का शुद्ध जल प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है. कोरोना ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी, चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ को फेसशील्ड भी उपलब्ध करवाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.