जयपुर. 'प्रभुता पाई जाहि मद नाहीं' कहावत को प्रयोग किया जाता है उनके लिए जो सत्ता प्राप्त करने के बाद घमंड को प्राप्त कर लेते है. लेकिन इसे चरितार्थ किया है राजस्थान से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने. ऐसा कोई और नहीं वह शख्स कह रहा है जिसने अपनी पत्नी को नेताजी की दबंगई की वजह से खो दिया. पीड़ित हरकेश मीणा ने आरोप लगाया कि किरोड़ी लाल मीणा की दबंगई की वजह से उसने अपनी पत्नी को खो दिया.
भाजपा के राजयसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर दबंगई के आरोप लगाए गए है. खास बात यह है कि आरोप लगाने वाला हरकेश मीणा उन्ही के गांव से है. पीड़ित हरकेश के मुताबिक महवा के सलेमपुर गांव में उसके मकान के सामने एक नाला खुदवा दिया गया. जिसके बाद उसे बंद कराने के लिए बोला तो किरोड़ी लाल मीणा और उसके समर्थकों ने आकर उससे मारपीट की. लेकिन वे केवल मारपीट पर ही नहीं रुके और उन्होंने हरकेश मीणा के पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया. हरकेश मीणा की पत्नी का दोष बस इतना सा था कि वह अपने पति को पीटते हुए नहीं देख पाई.
दुखद तथ्य यह है कि हरकेश मीणा की पत्नी दबंगो की दबंगई से इतना सदमे में चली गई कि उसने दो दिन अस्पताल में गुजारने के बाद दम तोड़ दिया. पीड़ित ने किरोड़ी लाल मीणा और अन्य लोगों के खिलाफ सलेमपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है. लेकिन अभी तक उनको न्याय नहीं मिला. पीड़ित ने यह भी बताया कि किस तरह उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे मामले से पीछे हट जाए. हरकेश के मुताबिक उनके गांव की पानी और बिजली की सप्लाई को भी बाधित किया जा रहा है. पीड़ित ने मीडिया में आकर गुहार लगाई कि जल्द से जल्द उसे न्याय दिया जाए.