जयपुर. प्रदेश में ईद उल फितर का पर्व शनिवार को मनाया जाएगा. ईद को लेकर राजधानी जयपुर में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है. शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. आला अधिकारी पूरी सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे. वहीं ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसी तरह की कोई अशांति ना हो. ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर भी इंतजाम किए गए हैं.
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक ईद उल फितर को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं. पुलिस कमिश्नरेट के आलाधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. ईद उल फितर पर शहर की मस्जिदों में होने वाली नमाज को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि ईद उल फितर को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
पढ़ेंः Eid Ul Fitr 2023: ईद उल फितर कल, आम जायरीन के लिए खुलेगा जन्नती दरवाजा
ईदगाह पर होने वाली मुख्य नमाज में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. जिसमें जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साथ ही, आरएसी, ईआरटी और क्यूआरटी के जवान शामिल हैं. वहीं शहर की अन्य मस्जिदों में होने वाली नमाज के लिए भी पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. निगरानी के लिए वॉच टॉवर तैयार किए गए हैं और भीड़ भरे इलाकों में भी सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए हैं.
पढ़ेंः CM गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-फितर की मुबारकबाद
मौके पर तैयार किए गए अस्थायी कंट्रोल रूम बनाकर मॉनिटरिंग की जाएगी और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. वहीं नमाज के समय ट्रॉफिक को डायवर्ट कर अन्य मार्गों से निकाला जाएगा. राजधानी जयपुर में ईदगाह पर नमाज के समय रास्ता बंद रहेगा. दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में 8ः15 बजे नमाज अदा की जाएगी. वहीं मौलाना साहब दरगाह में 8ः30 बजे और जामा मस्जिद में 7ः30 बजे नमाज अदा की जाएगी. इस दौरान यातायात को समानांतर मार्गो से डायवर्ट किया जाएगा.