ETV Bharat / state

महाराजा कॉलेज की दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी - jaipur

जयपुर के महाराजा कॉलेज ने अपनी दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी सूची में नाम आने वाले स्टूडेंट्स को आगामी 29 जून दोपहर 3 बजे तक अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने होंगे.

दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 4:16 AM IST

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी के संगठक कॉलेज में शामिल महाराजा कॉलेज ने अपनी दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी सूची में नाम आने वाले स्टूडेंट्स को आगामी 29 जून दोपहर 3 बजे तक अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने होंगे.

दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी

बीसीए पार्ट-1 में राजस्थान बोर्ड की कट ऑफ 75.40 परसेंट, ओबीसी की 69.60, एससी की 60, एसटी की 60.60 फीसदी रही है. वहीं सीबीएसई में जनरल की कट ऑफ 85.60 फीसदी, ओबीसी की 79.60, एससी की 67.20 और एसटी की 61.60 फीसदी रही है.

एमबीसी पार्ट-1 में 'बायो' की राजस्थान बोर्ड की कट ऑफ 68.80 फीसदी, मैथ्स की 79.60 फीसदी रही है. वहीं बीसीए में राजस्थान और सीबीएसई बोर्ड की कट ऑफ 75.40 रही है.

बीएससी पार्ट-1 के बायो ग्रुप (पास कोर्स) में राजस्थान बोर्ड की कट ऑफ जनरल की 86.40 फीसदी, ओबीसी की 82.80, एसबीसी की 78.20, एसटी की 77.80 फीसदी रही है.

बीएससी पार्ट-1 के मैथ्स ग्रुप (पास कोर्स) में राजस्थान बोर्ड की कट ऑफ जनरल की 93.20 फीसदी, ओबीसी की 91.80, एसबीसी की 87.40, एसटी की 88.60 फीसदी रही है.

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी के संगठक कॉलेज में शामिल महाराजा कॉलेज ने अपनी दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी सूची में नाम आने वाले स्टूडेंट्स को आगामी 29 जून दोपहर 3 बजे तक अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने होंगे.

दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी

बीसीए पार्ट-1 में राजस्थान बोर्ड की कट ऑफ 75.40 परसेंट, ओबीसी की 69.60, एससी की 60, एसटी की 60.60 फीसदी रही है. वहीं सीबीएसई में जनरल की कट ऑफ 85.60 फीसदी, ओबीसी की 79.60, एससी की 67.20 और एसटी की 61.60 फीसदी रही है.

एमबीसी पार्ट-1 में 'बायो' की राजस्थान बोर्ड की कट ऑफ 68.80 फीसदी, मैथ्स की 79.60 फीसदी रही है. वहीं बीसीए में राजस्थान और सीबीएसई बोर्ड की कट ऑफ 75.40 रही है.

बीएससी पार्ट-1 के बायो ग्रुप (पास कोर्स) में राजस्थान बोर्ड की कट ऑफ जनरल की 86.40 फीसदी, ओबीसी की 82.80, एसबीसी की 78.20, एसटी की 77.80 फीसदी रही है.

बीएससी पार्ट-1 के मैथ्स ग्रुप (पास कोर्स) में राजस्थान बोर्ड की कट ऑफ जनरल की 93.20 फीसदी, ओबीसी की 91.80, एसबीसी की 87.40, एसटी की 88.60 फीसदी रही है.

Intro:जयपुर- राजस्थान यूनिवर्सिटी के संगठक कॉलेज में शामिल महाराजा कॉलेज ने अपनी दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी सूची में नाम आने वाले स्टूडेंट्स को आगामी 29 जून दोपहर 3 बजे तक अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने होंगे।


Body:बीसीए पार्ट-1 में राजस्थान बोर्ड की कट ऑफ 75.40 परसेंट, ओबीसी की 69.60, एससी की 60, एसटी की 60.60 फीसदी रही है। वही सीबीएसई में जनरल की कट ऑफ 85.60 फीसदी, ओबीसी की 79.60, एससी की 67.20 और एसटी की 61.60 फीसदी रही है।

एमबीसी पार्ट-1 में 'बायो' की राजस्थान बोर्ड की कट ऑफ 68.80 फीसदी, मैथ्स की 79.60 फीसदी रही है। वही बीसीए में राजस्थान और सीबीएसई बोर्ड की कट ऑफ 75.40 रही है।

बीएससी पार्ट-1 के बायो ग्रुप (पास कोर्स) में राजस्थान बोर्ड की कट ऑफ जनरल की 86.40 फीसदी, ओबीसी की 82.80, एसबीसी की 78.20, एसटी की 77.80 फीसदी रही है।

बीएससी पार्ट-1 के मैथ्स ग्रुप (पास कोर्स) में राजस्थान बोर्ड की कट ऑफ जनरल की 93.20 फीसदी, ओबीसी की 91.80, एसबीसी की 87.40, एसटी की 88.60 फीसदी रही है।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.