जयपुर. मामले में बदमाशों के पास बड़ी मात्रा में हथियार होने की आशंका को देखते हुए जयपुर पुलिस ने एटीएस के आला अधिकारियों से संपर्क साधा और एटीएस की इमरजेंसी रिस्पांस टीम के कमांडो की मदद मांगी. इसके बाद कमांडो की टीम एटीएस मुख्यालय से रवाना की गई और टीम ने शनिवार रात में शंकरा रेजिडेंसी पहुंचने के बाद सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई को शुरू किया.
बदमाशों ने किया टीम पर हमला करने का प्रयास....
एटीएस की इमरजेंसी रिस्पांस टीम के कमांडो जब सर्च ऑपरेशन के दौरान बदमाशों तक पहुंचे तो बदमाशों ने टीम पर हमला करने का प्रयास किया. लेकिन कमांडो ने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत बदमाशों पर काबू पाया और उन्हें दबोच लिया. वहीं, रात को 2:30 बजे शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन रविवार दोपहर 3:00 बजे तक जारी रहा.
इस दौरान कमांडो ने पानी की एक बूंद पिए बगैर ही पूरी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 9 शातिर बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, 3 बंधकों को बदमाशों के चंगुल से मुक्त करवाया. इस दौरान कुछ फ्लैट बंद थे, जिनके अंदर घुसने के लिए कमांडो ने रस्सी का सहारा लेते हुए बालकनी के रस्ते अंदर घुस सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया.