जयपुर. सचिवालय में गुरुवार को कर्मचारी के साथ हाथापाई का मामला सामने आया. सचिवालय में रिसेप्शन पर एक बाहरी व्यक्ति ने बाबू के साथ हाथापाई की. कर्मचारियों ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में सोमवार को आंदोलन की चेतावनी दी है.
आंदोलन की दी चेतावनीः सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कपिल गुर्जर ने कहा कि सचिवालय में लगातार सुरक्षा को लेकर जो घटनाएं सामने आ रही हैं, वह चिंताजनक है. इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार बात कर्मचारी की साथ में हाथापाई की है. जानकारी के अनुसार, जागेश्वर प्रसाद शर्मा नाम का एक युवक आता है और वह अपना स्थाई पास बनाने को लेकर बहस करता है. जबकि बाबू ने कहा कि कर्मचारी जब पास बनाता है, जब ऊपर से कोई निर्देश आते हैं. हमारे पास ऊपर से कोई निर्देश नहीं हैं. आपके कागज कंप्लीट नहीं हैं. इसलिए मैं पास नहीं बन सकता.
इस पर उसने कर्मचारी के साथ बदतमीजी की, उसकी गिरेबान पकड़ी और उसे बाहर खींचकर लेकर आए जोकि निंदनीय है. यह राजकार्य में बाधा का मामला भी है. कपिल गुर्जर ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो सोमवार को शासन सचिवालय में कर्मचारी एकत्रित होंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे. हालांकि कर्मचारी संघ ने इसकी शिकायत कार्मिक विभाग के सचिव हेमंत गेरा से भी की है.
पढ़ेंः सफाई कर्मचारी और पुलिस के बीच हाथापाई, महिलाओं ने लगाया अभद्रता का आरोप
ये हुई घटनाः दरअसल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के महामंत्री जोगेश्वर प्रसाद शर्मा से जब ईटीवी भारत ने फोन पर पूरी घटना की जानकारी मांगी, तो उन्होंने कहा कि 15 मार्च को महासंघ के लिए ट्रेड पर 3 महीने का सचिवालय का स्थाई पास बनाने को लेकर आवेदन किया. इसके बाद अपने अन्य पदाधिकारी के साथ में तीन बार पास लेने के लिए सचिवालय पहुंचे, लेकिन इन्हें हर बार यह कह कर टाल दिया जाता कि आपका पास अभी पेंडिंग है. ऊपर से अनुमति आने के बाद बन जाएगा. लेकिन आज वे रिसेप्शन पर पहुंचे और बाबू से कहा कि आप पहले बताइए की पास का क्या स्टेटस है. जब वहां पर देखा तो सामने रखा है. आवेदन को उच्च अधिकारी के पास भेजा नहीं गया. आवदेन वहीं रखा हुआ था. इस पर मैंने नाराजगी जताई. इस दौरान बाबू से थोड़ी नोकझोंक हो गई थी. जोगेश्वर ने किसी भी सचिवालय कर्मचारी के साथ मारपीट या हाथापाई से इंकार किया है.
क्या है नियमः बता दें कि सचिवालय में किसी भी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी के लिए तीन-तीन महीने का स्थाई पास बनता है. उसके लिए संस्था के लेटर हेड पर आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन करना होता है. आवेदन करने के बाद उच्च अधिकारी निर्देश पर 3 महीने के लिए स्थाई पास बनाया जाता है. इस पास के बनने के बाद कोई भी सचिवालय में आ-जा सकता है.