ETV Bharat / state

राहुल के बयान पर पूनिया का पलटवार, कहा- सब जानते हैं कि नेहरू और जिन्ना की महत्वाकांक्षा ने भारत के टुकड़े किए - Partition of India

वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी के दिए बयान के बाद देश और प्रदेश में बीजेपी आक्रमक हो गई है. राहुल के बयान पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पटलवार किया है. पूनिया ने कहा कि सब जानते हैं कि नेहरू और जिन्ना की सत्ता की महत्वाकांक्षा ने भारत के टुकड़े करवाए.

राहुल के बयान पर पूनिया का पलटवार
राहुल के बयान पर पूनिया का पलटवार
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 10:20 PM IST

जयपुर. वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयान को लेकर बीजेपी आक्रमक हो गई है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi Controversial Remark) इस समय भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. भारत के लोग जानते हैं कि अखंड भारत के टुकड़े करने में किसका योगदान था. सत्ता की लालसा और महत्वाकांक्षा ने भारत और पाकिस्तान के दो टुकड़े किए.

पूनिया ने कहा कि सब जानते हैं कि नेहरू की सत्ता की महत्वाकांक्षा और जिन्ना की सत्ता की महत्वाकांक्षा ने भारत के टुकड़े किए. भारत के टुकड़े करने वाले जोड़ने की बात करते हैं तो हास्यास्पद है. कितना भी करें, लेकिन जब वह यात्रा पर निकलते हैं तो वह अमर बलिदानियों के अपमान की बात करते हैं. यह देश में कांग्रेस की ओछी राजनीति को प्रेरित करता है. पूनिया ने कहा कि वीर सावरकर को लेकर उन्होंने जो टिप्पणी की है, वह उनकी अपरिपक्वता तो है ही, लेकिन शायद उन्होंने भारत का वह उजला इतिहास नहीं पढ़ा. उन अमर बलिदानियों के प्रति कांग्रेस के लोगों की अपमान करने की फितरत हमेशा से रही है.

राहुल के बयान पर पूनिया का पलटवार

भारत माता से कोई सरोकार नहीः सतीश पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरीके की बयानबाजी की है, इससे यह याद आता है कि यह वही लोग हैं जिन्होंने श्रीराम मंदिर के निर्माण में रोड़े अटकाए. जिन्होंने 370 के हटने का विरोध किया, जिनको तिरंगे से कोई सरोकार नहीं. संविधान से सरोकार नहीं, वंदे मातरम से सरोकार नहीं और तो और रामसेतु के लिए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देते हैं कि राम काल्पनिक पात्र थे. इससे यह समझ में आता है कि (Satish Poonia Targets Rahul Gandhi) राहुल गांधी वंशवाद की उस विलासिता के प्रतीक हैं, जिन्होंने ना संघर्ष किया, ना देखा, ना पढ़ा, ना समझा. स्वाभाविक है उनकी नजर में जब अकबर महान हो सकता है तो सावरकर के प्रति उनका श्रद्धा भाव कैसे जागृत होता?.

पढ़ें : राहुल ने वीर सावरकर की भूमिका पर उठाए सवाल, पोते ने दर्ज कराई शिकायत

ये कहा था राहुल गांधी नेः बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विनायक दामोदर सावरकर के अंग्रेजों की मदद (Debate on Veer Savarkar) करने की बात दोहराई . उन्होंने कहा कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की. राहुल ने महाराष्ट्र सरकार को भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की चुनौती भी दी.

जयपुर. वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयान को लेकर बीजेपी आक्रमक हो गई है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi Controversial Remark) इस समय भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. भारत के लोग जानते हैं कि अखंड भारत के टुकड़े करने में किसका योगदान था. सत्ता की लालसा और महत्वाकांक्षा ने भारत और पाकिस्तान के दो टुकड़े किए.

पूनिया ने कहा कि सब जानते हैं कि नेहरू की सत्ता की महत्वाकांक्षा और जिन्ना की सत्ता की महत्वाकांक्षा ने भारत के टुकड़े किए. भारत के टुकड़े करने वाले जोड़ने की बात करते हैं तो हास्यास्पद है. कितना भी करें, लेकिन जब वह यात्रा पर निकलते हैं तो वह अमर बलिदानियों के अपमान की बात करते हैं. यह देश में कांग्रेस की ओछी राजनीति को प्रेरित करता है. पूनिया ने कहा कि वीर सावरकर को लेकर उन्होंने जो टिप्पणी की है, वह उनकी अपरिपक्वता तो है ही, लेकिन शायद उन्होंने भारत का वह उजला इतिहास नहीं पढ़ा. उन अमर बलिदानियों के प्रति कांग्रेस के लोगों की अपमान करने की फितरत हमेशा से रही है.

राहुल के बयान पर पूनिया का पलटवार

भारत माता से कोई सरोकार नहीः सतीश पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरीके की बयानबाजी की है, इससे यह याद आता है कि यह वही लोग हैं जिन्होंने श्रीराम मंदिर के निर्माण में रोड़े अटकाए. जिन्होंने 370 के हटने का विरोध किया, जिनको तिरंगे से कोई सरोकार नहीं. संविधान से सरोकार नहीं, वंदे मातरम से सरोकार नहीं और तो और रामसेतु के लिए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देते हैं कि राम काल्पनिक पात्र थे. इससे यह समझ में आता है कि (Satish Poonia Targets Rahul Gandhi) राहुल गांधी वंशवाद की उस विलासिता के प्रतीक हैं, जिन्होंने ना संघर्ष किया, ना देखा, ना पढ़ा, ना समझा. स्वाभाविक है उनकी नजर में जब अकबर महान हो सकता है तो सावरकर के प्रति उनका श्रद्धा भाव कैसे जागृत होता?.

पढ़ें : राहुल ने वीर सावरकर की भूमिका पर उठाए सवाल, पोते ने दर्ज कराई शिकायत

ये कहा था राहुल गांधी नेः बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विनायक दामोदर सावरकर के अंग्रेजों की मदद (Debate on Veer Savarkar) करने की बात दोहराई . उन्होंने कहा कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की. राहुल ने महाराष्ट्र सरकार को भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की चुनौती भी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.