ETV Bharat / state

गांव री सरकार : किशनगढ़-रेनवाल पंचायत में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, दावेदारों ने प्रचार में झोंकी ताकत - जयपुर हिंदी न्यूज

किशनगढ़-रेनवाल पंचायत में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. 24 पंचायतों के प्रथम चरण के चुनाव 28 सितंबर को होंगे. ऐसे में सरपंच और वार्ड पंच प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में कमर कस ली है.

जयपुर हिंदी न्यूज, Kishangarh-Renwal Panchayat election
किशनगढ़-रेनवाल पंचायत में चुनाव
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 2:34 PM IST

रेनवाल (जयपुर). किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समिति के अधिनस्थ 24 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण का चुनाव होनेवाला है. चुनावों को लेकर दावेदाराें ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झाेंक दी है. इस बार कोरोना के कारण चुनाव प्रचार-प्रसार डिजिटल हो गया है.

किशनगढ़-रेनवाल पंचायत में चुनाव को लेकर प्रचार

नवसृजित किशनगढ-रेनवाल पंचायत समिति में प्रथम चरण में चुनाव 28 सितंबर काे हाेने हैं. 24 ग्राम पंचायताें में सरपंच पद के लिए 163 और वार्ड पंच के 134 वार्ड में 324 उम्मीदवार मैदान में हैं. 102 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. सरपंच पद के लिए सबसे ज्यादा बधाल ग्राम पंचायत में 12 और सबसे कम नांदरी और काबराे का बास पंचायत में 4 उम्मीदवार मैदान में हैं.

लुनियावास में 8 सरपंच के दावेदार मैदान में हैं. बधाल में 12, इंटावा में 6, काबरों का बास में 4, लालासर में 9, बाघावास में 6 दावेदार मैदान में है. रलावता में 9, बासडीखुर्द में 7, मलिकपुरा में 5, नांदरी में 4, मुंडियागढ़ में 6, हरसोली में 5 उम्मीदवार है. डूंगरसी का बास में 9, खेडीमिल्क में 7, रामजीपुरा कला में 6, पचकोडिया में 10, मुंडोती में 5, मंडा भीमसिंह में 8, अणतपुरा में 5, भैंसलाना में 6, सुंडो का बास में 7, भादवा में 8, डयोढ़ी में 6 व ढ़िंढ़ा पंचायत में सरपंच पद के 5 दावेदार चुनाव में ताल ठोक रहे हैं.

Whatsapp group बनाकर वोट की अपील...

अब चुनाव प्रचार-प्रसार की क्षेत्र में सरगर्मी दिखने लगी है. प्रत्याशी सुबह पौ फटने से पहले ही उठकर सभी को मोबाइल पर राम-राम करने लगे हैं. जल्दी सुबह दावेदार घर-घर जाकर मतदाताओं की मान मनुहार करते नजर आ रहे हैं. जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही सरपंच और वार्ड पंचाे के चुनाव का तरीका भी बदलता जा रहा है.

यह भी पढ़ें. कानून व्यवस्था को लेकर गृह और पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव आयुक्त ने की बैठक

अबकी बार सरपंच और वार्ड पंच उम्मीदवार काेराेना संक्रमण के चलते सोशल मीडिया के जरिए चुनाव प्रचार में लगे हैं. उम्मीदवार घर-घर जाकर संपर्क करने के साथ ही प्रत्येक परिवार से वाट्सअप नंबर का ग्रुप बनाकर पंचायत के मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं.

महिला प्रत्याशियों ने भी कसी कमर...

इस बार पंचायत स्तर के चुनावी घोषणाओं में पूराने बुनियादी मामले हैं. कुछ दावेदार पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त गांव की सरकार देने का वादा कर रहे हैं, ताे कुछ पानी, नाली सड़क आदि समस्या काे दूर करने का आश्वासन दे रहे हैं. वहीं सरपंच दावेदार महिलाएं सिर्फ वोट देने तक सीमित नहीं हैं बल्कि राजनीति में उनकी भूमिका भी बढ़-चढ़कर गांवों में देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ाः मांडल और आसींद में पंचायत राज चुनाव के द्वितीय चरण में 500 प्रत्याशी है आमने-सामने

महिला दावेदार अपने पति और परिवार के साथ डाेर-टाे-डाेर जाकर वाेट मांग रही है. बुजुर्गों के पांव छुकर जीत का आशीर्वाद ले रही हैं. अब ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी चौपाले जमने लगी हैं. लोग जगह जगह एकत्रित होकर चुनावी चर्चा करने लगे हैं. पान की थड़ी हो चाहे चाय की दुकान सब जगह इस समय केवल चुनावी चर्चा है.

मुंडली-रणजीतपुरा ग्राम पंचायत में बाद में होगा चुनाव...

बता दें कि किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समिति में शामिल 25 ग्राम पंचायतों में 24 पंचायतों के चुनाव प्रथम चरण 28 सितंबर को होंगे. मुंडली-रणजीतपुरा ग्राम पंचायत में बाद में चुनाव होंगे. इसका कारण उक्त पंचायत का गठन जनवरी महीने में हुआ था. 24 ग्राम पंचायतों में कुल 93 हजार 251 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे.

134 पोलिंग बूथ...

पहले चरण के मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समिति के अधीन 24 ग्राम पंचायतों में 134 पाेलिंग बूथ बनाए हैं. किसी भी पाेलिंग बूथ में 900 से अधिक मतदाता नहीं होंगे. 28 सितंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा. कोरोना के कारण एक घंटा मतदान का समय बढ़ाया गया है. मतदान के तत्काल बाद मतगणना होगी.

कोरोना गाइडलाइन के साथ होगा चुनाव...

वहीं 29 सितंबर को उपसरपंच का चुनाव होगा. सरपंच का चुनाव ईवीएम मशीन से होगा. जबकि वार्ड पंच को चुनाव बैलेट पेपर से होगा. मतदाताओं को वोट देने के लिए फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा. फोटो पहचान पत्र नहीं होने पर 12 वैकल्पिक फोटो युक्त दस्तावेज में से कोई एक साथ लाना होगा. मतदान के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा. मास्क लगाकर व दूरी बनाते हुए मतदान प्रक्रिया होगी. सरपंच के लिए चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 50 हजार रुपए रखी है.

रेनवाल (जयपुर). किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समिति के अधिनस्थ 24 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण का चुनाव होनेवाला है. चुनावों को लेकर दावेदाराें ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झाेंक दी है. इस बार कोरोना के कारण चुनाव प्रचार-प्रसार डिजिटल हो गया है.

किशनगढ़-रेनवाल पंचायत में चुनाव को लेकर प्रचार

नवसृजित किशनगढ-रेनवाल पंचायत समिति में प्रथम चरण में चुनाव 28 सितंबर काे हाेने हैं. 24 ग्राम पंचायताें में सरपंच पद के लिए 163 और वार्ड पंच के 134 वार्ड में 324 उम्मीदवार मैदान में हैं. 102 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. सरपंच पद के लिए सबसे ज्यादा बधाल ग्राम पंचायत में 12 और सबसे कम नांदरी और काबराे का बास पंचायत में 4 उम्मीदवार मैदान में हैं.

लुनियावास में 8 सरपंच के दावेदार मैदान में हैं. बधाल में 12, इंटावा में 6, काबरों का बास में 4, लालासर में 9, बाघावास में 6 दावेदार मैदान में है. रलावता में 9, बासडीखुर्द में 7, मलिकपुरा में 5, नांदरी में 4, मुंडियागढ़ में 6, हरसोली में 5 उम्मीदवार है. डूंगरसी का बास में 9, खेडीमिल्क में 7, रामजीपुरा कला में 6, पचकोडिया में 10, मुंडोती में 5, मंडा भीमसिंह में 8, अणतपुरा में 5, भैंसलाना में 6, सुंडो का बास में 7, भादवा में 8, डयोढ़ी में 6 व ढ़िंढ़ा पंचायत में सरपंच पद के 5 दावेदार चुनाव में ताल ठोक रहे हैं.

Whatsapp group बनाकर वोट की अपील...

अब चुनाव प्रचार-प्रसार की क्षेत्र में सरगर्मी दिखने लगी है. प्रत्याशी सुबह पौ फटने से पहले ही उठकर सभी को मोबाइल पर राम-राम करने लगे हैं. जल्दी सुबह दावेदार घर-घर जाकर मतदाताओं की मान मनुहार करते नजर आ रहे हैं. जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही सरपंच और वार्ड पंचाे के चुनाव का तरीका भी बदलता जा रहा है.

यह भी पढ़ें. कानून व्यवस्था को लेकर गृह और पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव आयुक्त ने की बैठक

अबकी बार सरपंच और वार्ड पंच उम्मीदवार काेराेना संक्रमण के चलते सोशल मीडिया के जरिए चुनाव प्रचार में लगे हैं. उम्मीदवार घर-घर जाकर संपर्क करने के साथ ही प्रत्येक परिवार से वाट्सअप नंबर का ग्रुप बनाकर पंचायत के मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं.

महिला प्रत्याशियों ने भी कसी कमर...

इस बार पंचायत स्तर के चुनावी घोषणाओं में पूराने बुनियादी मामले हैं. कुछ दावेदार पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त गांव की सरकार देने का वादा कर रहे हैं, ताे कुछ पानी, नाली सड़क आदि समस्या काे दूर करने का आश्वासन दे रहे हैं. वहीं सरपंच दावेदार महिलाएं सिर्फ वोट देने तक सीमित नहीं हैं बल्कि राजनीति में उनकी भूमिका भी बढ़-चढ़कर गांवों में देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ाः मांडल और आसींद में पंचायत राज चुनाव के द्वितीय चरण में 500 प्रत्याशी है आमने-सामने

महिला दावेदार अपने पति और परिवार के साथ डाेर-टाे-डाेर जाकर वाेट मांग रही है. बुजुर्गों के पांव छुकर जीत का आशीर्वाद ले रही हैं. अब ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी चौपाले जमने लगी हैं. लोग जगह जगह एकत्रित होकर चुनावी चर्चा करने लगे हैं. पान की थड़ी हो चाहे चाय की दुकान सब जगह इस समय केवल चुनावी चर्चा है.

मुंडली-रणजीतपुरा ग्राम पंचायत में बाद में होगा चुनाव...

बता दें कि किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समिति में शामिल 25 ग्राम पंचायतों में 24 पंचायतों के चुनाव प्रथम चरण 28 सितंबर को होंगे. मुंडली-रणजीतपुरा ग्राम पंचायत में बाद में चुनाव होंगे. इसका कारण उक्त पंचायत का गठन जनवरी महीने में हुआ था. 24 ग्राम पंचायतों में कुल 93 हजार 251 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे.

134 पोलिंग बूथ...

पहले चरण के मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समिति के अधीन 24 ग्राम पंचायतों में 134 पाेलिंग बूथ बनाए हैं. किसी भी पाेलिंग बूथ में 900 से अधिक मतदाता नहीं होंगे. 28 सितंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा. कोरोना के कारण एक घंटा मतदान का समय बढ़ाया गया है. मतदान के तत्काल बाद मतगणना होगी.

कोरोना गाइडलाइन के साथ होगा चुनाव...

वहीं 29 सितंबर को उपसरपंच का चुनाव होगा. सरपंच का चुनाव ईवीएम मशीन से होगा. जबकि वार्ड पंच को चुनाव बैलेट पेपर से होगा. मतदाताओं को वोट देने के लिए फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा. फोटो पहचान पत्र नहीं होने पर 12 वैकल्पिक फोटो युक्त दस्तावेज में से कोई एक साथ लाना होगा. मतदान के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा. मास्क लगाकर व दूरी बनाते हुए मतदान प्रक्रिया होगी. सरपंच के लिए चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 50 हजार रुपए रखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.