ETV Bharat / state

एक बुक बैंक ऐसा भी! यहां पैसों की नहीं, किताबों का होता है लेनदेन...जरूरतमंदों के लिए बना वरदान - बुक बैंक

जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जयपुर में एक बुक बैंक शुरू हुआ है. सारथी ट्रस्ट की ओर से शुरू किए इस बुक बैंक (Sarathi Book Bank) से सैकड़ों बच्चों का भविष्य संवर रहा है. इस बुक बैंक से बच्चे निःशुल्क में किताबें लेकर पढ़ाई कर सकते हैं.

Sarathi Book Bank
Sarathi Book Bank
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 10:36 PM IST

जयपुर. बैंक का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में उभरने वाली तस्वीर से हम सभी वाकिफ हैं. एक ऐसा स्थान जहां पर पैसों का लेनदेन होता है. लेकिन आज हम आप को ऐसे बैंक के बारे में बताते हैं, जहां पैसे नहीं बल्कि किताबों का लेन देन होता है. जरूरतमंद बच्चों (Book Bank in Jaipur) को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस बैंक से सैकड़ों की संख्या में बच्चे लाभ ले रहे हैं. खास बात यह है कि यहां पर पहली कक्षा से लेकर इंजीनियर कॉलेज और प्रतियोगी परीक्षाओं की बुक्स निशुल्क उपलब्ध है.

जयपुर में जवाहर लाल नेहरु मार्ग स्थित पंचशील एंक्लेव में खुला यह बुक बैंक अपने आप में अनोखा है. इस बैंक में आकर कोई भी जरूरतमंद छात्र अथवा छात्रा अपना आधार कार्ड और स्कूल या कॉलेज के पेपर दिखाकर पुस्तकें लेकर जा सकता है. इसके लिए छात्र एवं छात्रा से कोई शुल्क जमा नहीं कराया जाता है. बल्कि इसके बदले में यदि कोई पुरानी किताबों को डोनेट करना चाहता है तो आकर कर सकता है. इस बुक बैंक का सबसे ज्यादा लाभ उन बच्चों को मिल रहा है, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है. इस बुक बैंक में स्कूल से लेकर सभी तरह की कॉलेज की पुस्तक उपलब्ध है.

सारथी बुक बैंक

पढ़ें. RU को स्मार्ट सेंट्रल लाइब्रेरी का इंतजार, चार शिक्षा मंत्री और पांच कुलपति बदले फिर भी नहीं मिली सौगात

सारथी ट्रस्ट ने शुरू कियाः सारथी-चिल्ड्रन एजुकेयर सोसाइटी के अध्यक्ष संजीव खानिजो ने बताया कि जयपुर सारथी चिल्ड्रन एजुकेयर सोसायटी की ओर से समय-समय पर कमजोर तबके के बच्चों की शिक्षा और उत्थान के लिए कार्य किए जाते हैं. इसी संदर्भ में सारथी ट्रस्ट की ओर से एक और पहल की जा रही है . सारथी ट्रस्ट और जय जगदीश चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से जयपुर में जवाहर लाल नेहरु मार्ग स्थित पंचशील एंक्लेव में एक बुक बैंक की स्थापना (Sarathi Trust started book Bank) की गई है. उन्होंने बताया कि यह अपने तरीके का अलग बैंक है . यहां पर कक्षा 1 से लेकर कॉलेज और प्रतियोगी परीक्षाओं की बुक्स उपलब्ध है . कोई भी जरूरतमंद बच्चा यहां से बुक्स निःशुल्क ले सकता है.

Sarathi Book Bank
बुक बैंक में विद्यार्थी

संजीव ने बताया कि इस बुक बैंक को शुरू करने से पहले उन्होंने कई कॉलेज में जाकर संपर्क किया. स्टूडेंट से बात की और उन सब से आग्रह किया कि स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पूरी होने या कंपटीशन की तैयारी पूरी होने पर पुरानी बुक्स को बेचे नहीं , बल्कि उन्हें डोनेट करें . जिससे वह बुक किसी जरूरतमंद बच्चे के काम आ सके. संजीव ने बताया कि उनके इस आग्रह पर बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और कॉलेज उनके साथ में आए. उन्हें निशुल्क बुक्स उपलब्ध कराई , जिससे ये बुक बैंक तैयार हो सका.

पढ़ें. पहल: रहमान ने शुरू की मुफ्त ओपन लाइब्रेरी, किताबें पढ़ने के लिए कर रहे प्रेरित

हर तरह की बुक उपलब्धः बुक बैंक को संभाल रहे ऋषिराज मीणा ने बताया कि इस बुक बैंक में CBSE, इंजीनियरिंग, लॉ, मेडिकल की पुस्तकों के अतिरिक्त JEE preparation notes and प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें उपलब्ध भी हैं. इस बैंक में आकर कोई भी जरूरतमंद छात्र अथवा छात्रा अपना आधार कार्ड और स्कूल या कॉलेज के पेपर दिखाकर पुस्तकें लेकर जा सकता है. इसके लिए छात्र और छात्रा से कोई राशि नहीं ली जाती है.

स्टूडेंट्स को भी आ रहा रासः बुक बैंक का लाभ ले रहे बादाम बंसल और मीना कुमारी बताती हैं कि इस बैंक की शुरुआत से उन्हें काफी सहायता मिली है. इस बुक बैंक में कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की बुक्स उपलब्ध है , जो कई बार बाजार में भी नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि यहां पर हर तरह की बुक उपलब्ध होने से स्टूडेंट आसानी से अपनी कंपटीशन परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि वह भी इस बैंक की बुक्स का लाभ ले रहे हैं . स्टूडेंट सुखीराम बताते हैं कि उन्होंने यहां पर अपने कॉलेज की बुक्स को डोनेट किया है. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है. कई बार हम अपनी पुरानी किताबों को कबाड़ में बेच देते हैं या फेंक देते हैं . उनका कोई उपयोग नहीं होता , लेकिन यहां पर अगर कोई भी स्टूडेंट्स अपनी पुरानी बुक्स को डोनेट करता है तो उससे दूसरे जरूरतमंद बच्चों को लाभ मिल सकेगा.

जयपुर. बैंक का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में उभरने वाली तस्वीर से हम सभी वाकिफ हैं. एक ऐसा स्थान जहां पर पैसों का लेनदेन होता है. लेकिन आज हम आप को ऐसे बैंक के बारे में बताते हैं, जहां पैसे नहीं बल्कि किताबों का लेन देन होता है. जरूरतमंद बच्चों (Book Bank in Jaipur) को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस बैंक से सैकड़ों की संख्या में बच्चे लाभ ले रहे हैं. खास बात यह है कि यहां पर पहली कक्षा से लेकर इंजीनियर कॉलेज और प्रतियोगी परीक्षाओं की बुक्स निशुल्क उपलब्ध है.

जयपुर में जवाहर लाल नेहरु मार्ग स्थित पंचशील एंक्लेव में खुला यह बुक बैंक अपने आप में अनोखा है. इस बैंक में आकर कोई भी जरूरतमंद छात्र अथवा छात्रा अपना आधार कार्ड और स्कूल या कॉलेज के पेपर दिखाकर पुस्तकें लेकर जा सकता है. इसके लिए छात्र एवं छात्रा से कोई शुल्क जमा नहीं कराया जाता है. बल्कि इसके बदले में यदि कोई पुरानी किताबों को डोनेट करना चाहता है तो आकर कर सकता है. इस बुक बैंक का सबसे ज्यादा लाभ उन बच्चों को मिल रहा है, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है. इस बुक बैंक में स्कूल से लेकर सभी तरह की कॉलेज की पुस्तक उपलब्ध है.

सारथी बुक बैंक

पढ़ें. RU को स्मार्ट सेंट्रल लाइब्रेरी का इंतजार, चार शिक्षा मंत्री और पांच कुलपति बदले फिर भी नहीं मिली सौगात

सारथी ट्रस्ट ने शुरू कियाः सारथी-चिल्ड्रन एजुकेयर सोसाइटी के अध्यक्ष संजीव खानिजो ने बताया कि जयपुर सारथी चिल्ड्रन एजुकेयर सोसायटी की ओर से समय-समय पर कमजोर तबके के बच्चों की शिक्षा और उत्थान के लिए कार्य किए जाते हैं. इसी संदर्भ में सारथी ट्रस्ट की ओर से एक और पहल की जा रही है . सारथी ट्रस्ट और जय जगदीश चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से जयपुर में जवाहर लाल नेहरु मार्ग स्थित पंचशील एंक्लेव में एक बुक बैंक की स्थापना (Sarathi Trust started book Bank) की गई है. उन्होंने बताया कि यह अपने तरीके का अलग बैंक है . यहां पर कक्षा 1 से लेकर कॉलेज और प्रतियोगी परीक्षाओं की बुक्स उपलब्ध है . कोई भी जरूरतमंद बच्चा यहां से बुक्स निःशुल्क ले सकता है.

Sarathi Book Bank
बुक बैंक में विद्यार्थी

संजीव ने बताया कि इस बुक बैंक को शुरू करने से पहले उन्होंने कई कॉलेज में जाकर संपर्क किया. स्टूडेंट से बात की और उन सब से आग्रह किया कि स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पूरी होने या कंपटीशन की तैयारी पूरी होने पर पुरानी बुक्स को बेचे नहीं , बल्कि उन्हें डोनेट करें . जिससे वह बुक किसी जरूरतमंद बच्चे के काम आ सके. संजीव ने बताया कि उनके इस आग्रह पर बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और कॉलेज उनके साथ में आए. उन्हें निशुल्क बुक्स उपलब्ध कराई , जिससे ये बुक बैंक तैयार हो सका.

पढ़ें. पहल: रहमान ने शुरू की मुफ्त ओपन लाइब्रेरी, किताबें पढ़ने के लिए कर रहे प्रेरित

हर तरह की बुक उपलब्धः बुक बैंक को संभाल रहे ऋषिराज मीणा ने बताया कि इस बुक बैंक में CBSE, इंजीनियरिंग, लॉ, मेडिकल की पुस्तकों के अतिरिक्त JEE preparation notes and प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें उपलब्ध भी हैं. इस बैंक में आकर कोई भी जरूरतमंद छात्र अथवा छात्रा अपना आधार कार्ड और स्कूल या कॉलेज के पेपर दिखाकर पुस्तकें लेकर जा सकता है. इसके लिए छात्र और छात्रा से कोई राशि नहीं ली जाती है.

स्टूडेंट्स को भी आ रहा रासः बुक बैंक का लाभ ले रहे बादाम बंसल और मीना कुमारी बताती हैं कि इस बैंक की शुरुआत से उन्हें काफी सहायता मिली है. इस बुक बैंक में कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की बुक्स उपलब्ध है , जो कई बार बाजार में भी नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि यहां पर हर तरह की बुक उपलब्ध होने से स्टूडेंट आसानी से अपनी कंपटीशन परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि वह भी इस बैंक की बुक्स का लाभ ले रहे हैं . स्टूडेंट सुखीराम बताते हैं कि उन्होंने यहां पर अपने कॉलेज की बुक्स को डोनेट किया है. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है. कई बार हम अपनी पुरानी किताबों को कबाड़ में बेच देते हैं या फेंक देते हैं . उनका कोई उपयोग नहीं होता , लेकिन यहां पर अगर कोई भी स्टूडेंट्स अपनी पुरानी बुक्स को डोनेट करता है तो उससे दूसरे जरूरतमंद बच्चों को लाभ मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.