जयपुर. कालीचरण सराफ ने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 8 मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहरी क्षेत्र में 15 हजार लीटर तक मुफ्त पानी देने की घोषणा की. लेकिन पेयजल विभाग का ही एक आदेश इस में रोड़ा बन गया है. भाजपा विधायक सराफ के अनुसार राजधानी जयपुर में ही लाखों पेयजल उपभोक्ताओं को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है.
उनके अनुसार विभाग ने एक आदेश जारी कर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन पेयजल उपभोक्ताओं के पानी के मीटर बंद पड़े हैं उन्हें इसका फायदा नहीं दिया जाए. भाजपा विधायक का आरोप था कि जयपुर में ही करीब दो लाख 61 हजार उपभोक्ताओं के पेयजल के मीटर बंद पड़े हैं और विभाग एवरेज के अनुसार इन्हें मनमाना बिल भेज रहे है.
कालीचरण सराफ ने सदन में मौजूद पेयजल मंत्री से इसका जवाब भी मांगा और यह भी आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारियों से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि फिलहाल विभाग के पास 70 हजार मीटर बदलने की ही व्यवस्था है. सदन में जब यह सवाल उठा तो स्पीकर सीपी जोशी ने भी इसका जवाब जानना चाहा, लेकिन मंत्री ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया.