ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020ः जयपुर के किशनपोल बाजार और आरबीआई कॉलोनी को मिला पहला स्थान

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 10:25 PM IST

स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 द्वारा दूसरे चरण के त्रैमासिक रैंकिंग परिणाम जारी किया गया. जिसमें बाजारों में किशनपोल बाजार, कॉलोनी में आरबीआई कॉलोनी को पहला स्थान मिला है.

जयपुर न्यूज, jaipur news

जयपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के तहत नगर निगम की ओर से दूसरे चरण के त्रैमासिक रैंकिंग परिणाम जारी किए गए हैं. जिसमें बाजारों में किशनपोल बाजार, कॉलोनी में आरबीआई कॉलोनी को पहला स्थान मिला है. इसमें अगस्त 2019 तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थानों का चयन किया गया है.

दूसरे चरण के त्रैमासिक रैंकिंग परिणाम जारी

स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के तहत अस्पताल, व्यापार मंडल, होटल, स्कूल, मोहल्ला विकास समिति, सरकारी कार्यालय और बिल्डिंग के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें त्रैमासिक कैटेगरी में अगस्त 2019 तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर रैंकिंग जारी की गई है. नगर निगम की ओर से गठित कमेटी ने छह कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय का चयन किया है.

रैंकिंग परिणाम के अनुसार अस्पताल की श्रेणी में संतोकबा दुर्लभजी, होटलों की श्रेणी में जय महल पैलेस और स्कूलों की श्रेणी में एसएस जैन सुबोध स्कूल को पहला स्थान मिला है. इसी तरह व्यापार मंडल श्रेणी में एमआई को पछाड़ते हुए हाल ही में स्मार्ट रोड बने किशनपोल बाजार ने पहला स्थान हासिल किया. जबकि कार्यालय में मिलिट्री एरिया स्टेशन और मोहल्ला आवासीय विकास समितियों में आरबीआई कॉलोनी एक बार फिर पहले स्थान पर रही.

पढ़े: मनमोहन को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर पाक का न्योता, नकवी बोले- सरकार करेगी फैसला

इससे पहले प्रथम चरण की त्रैमासिक रैंकिंग बीते महीने 6 अगस्त को जारी की गई थी. स्वच्छता को लेकर निगम की इस पहल से व्यवसायिक संस्थान, सरकारी कार्यालय, अस्पताल, स्कूल और बाजार में सफाई को लेकर होड़ मची हुई है. जिसका फायदा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में शहर को मिलना तय है.

जयपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के तहत नगर निगम की ओर से दूसरे चरण के त्रैमासिक रैंकिंग परिणाम जारी किए गए हैं. जिसमें बाजारों में किशनपोल बाजार, कॉलोनी में आरबीआई कॉलोनी को पहला स्थान मिला है. इसमें अगस्त 2019 तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थानों का चयन किया गया है.

दूसरे चरण के त्रैमासिक रैंकिंग परिणाम जारी

स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के तहत अस्पताल, व्यापार मंडल, होटल, स्कूल, मोहल्ला विकास समिति, सरकारी कार्यालय और बिल्डिंग के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें त्रैमासिक कैटेगरी में अगस्त 2019 तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर रैंकिंग जारी की गई है. नगर निगम की ओर से गठित कमेटी ने छह कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय का चयन किया है.

रैंकिंग परिणाम के अनुसार अस्पताल की श्रेणी में संतोकबा दुर्लभजी, होटलों की श्रेणी में जय महल पैलेस और स्कूलों की श्रेणी में एसएस जैन सुबोध स्कूल को पहला स्थान मिला है. इसी तरह व्यापार मंडल श्रेणी में एमआई को पछाड़ते हुए हाल ही में स्मार्ट रोड बने किशनपोल बाजार ने पहला स्थान हासिल किया. जबकि कार्यालय में मिलिट्री एरिया स्टेशन और मोहल्ला आवासीय विकास समितियों में आरबीआई कॉलोनी एक बार फिर पहले स्थान पर रही.

पढ़े: मनमोहन को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर पाक का न्योता, नकवी बोले- सरकार करेगी फैसला

इससे पहले प्रथम चरण की त्रैमासिक रैंकिंग बीते महीने 6 अगस्त को जारी की गई थी. स्वच्छता को लेकर निगम की इस पहल से व्यवसायिक संस्थान, सरकारी कार्यालय, अस्पताल, स्कूल और बाजार में सफाई को लेकर होड़ मची हुई है. जिसका फायदा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में शहर को मिलना तय है.

Intro:जयपुर - स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के तहत नगर निगम की ओर से दूसर चरण के त्रैमासिक रैंकिंग परिणाम जारी किए गए हैं। जिसमें बाजारों में किशनपोल बाजार, कॉलोनी में आरबीआई कॉलोनी को पहला स्थान मिला है। अगस्त 2019 तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान का चयन किया गया है।


Body:स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के तहत अस्पताल, व्यापार मंडल, होटल, स्कूल, मोहल्ला विकास समिति, सरकारी कार्यालय, बिल्डिंग के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत त्रैमासिक कैटेगरी में अगस्त 2019 तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर रैंकिंग जारी की गई है। नगर निगम की ओर से गठित कमेटी ने 6 कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय का चयन किया है। रैंकिंग परिणाम के अनुसार अस्पताल की श्रेणी में संतोकबा दुर्लभजी, होटलों की श्रेणी में जय महल पैलेस और स्कूलों की श्रेणी में एसएस जैन सुबोध स्कूल को पहला स्थान मिला है। इसी तरह व्यापार मंडल श्रेणी में एमआई को पछाड़ते हुए हाल ही में स्मार्ट रोड बने किशनपोल बाजार ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि कार्यालय में मिलिट्री एरिया स्टेशन और मोहल्ला आवासीय विकास समितियों में आरबीआई कॉलोनी एक बार फिर पहले स्थान पर रही।


Conclusion:इससे पहले प्रथम चरण की त्रैमासिक रैंकिंग बीते महीने 6 अगस्त को जारी की गई थी। स्वच्छता को लेकर निगम की इस पहल से व्यवसायिक संस्थान, सरकारी कार्यालय, अस्पताल, स्कूल और बाजार में सफाई को लेकर होड़ मची हुई है। जिसका फायदा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में शहर को मिलना तय है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.