चौमू (जयपुर). पुलिस सामाजिक सरोकार निभाकर लोगों की मददगार बनी हुई है, अक्सर कार्यक्रमों में मेहमान बनकर जाने वाले यह पुलिस अफसर जब खुद ही सामाजिक सरोकार निभाने में कोई कमी नहीं छोड़े तो लोग इनके मुरीद बन जाते हैं और यहीं कारण है कि इन दिनों संदीप सारस्वत की लोगों की जुबान पर चर्चा है. इतना ही नहीं जनप्रतिनिधि भी इस पुलिस अफसर की तारीफ करते नजर आते हैं. वहीं इस पुलिस अफसर की वजह से हर कोई पुलिस की सराहना करता नजर आ रहा है.
दरअसल संदीप सारस्वत की पहल पर सोमवार को गोविंदगढ़ के निजी गार्डन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सीओ संदीप की पहल पर तकरीबन डेढ़ दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने भी रक्तदान किया. इस अवसर पर गोविंदगढ़ थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज और विधायक रामलाल शर्मा भी मौजूद रहे.
पढ़ेंः जयपुर: लॉकडाउन में पुलिस ने जब्त वाहनों से वसूले 18 लाख रुपए, सुपुर्दगी को लेकर आमजन परेशान
सीओ संदीप सारस्वत ने कहा कि अक्सर इन दिनों कोरोना संकट के दौरान ब्लड कैंप में मुझे जाने का अवसर मिला. मैं शिविर को देखकर प्रेरित हुआ और मैंने भी ब्लड कैंप का आयोजन कराने की ठानी, जिसके बाद सोमवार को रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ. जिसमें 100 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया है.
वहीं विधायक रामलाल शर्मा ने भी सीओ संदीप सारस्वत और थानाधिकारी अरविंद सिंह की सराहना की है. उन्होंने कहा कि पुलिस जिस तरह से इस कोरोना संकट के समय भोजन अनाज की व्यवस्था कर रही है. वहीं इस तरह की सामाजिक सरोकार भी पुलिस निभा रही है. इस संकट की घड़ी में सभी को मदद करनी चाहिए.