जयपुर. बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर आज शुक्रवार को जवाहर कला केंद्र में बाबा साहब के जीवन पर बनी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और यहां लगे चित्रों का अवलोकन किया. इस प्रदर्शनी का आयोजन निवाई विधायक प्रशांत बैरवा की ओर से किया गया. उन्होंने सचिन पायलट को लेकर भी बयान दिया.
उनके सचिन पायलट के राजनीतिक जीवन पर असर के सवाल पर उन्होंने कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वे लंबे समय तक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. सांसद भी रहे. उनमें तमाम वो खूबियां हैं, जो एक अच्छे नेता में होनी चाहिए. खुद राहुल गांधी ने भी कहा है कि वो पार्टी की एसेट हैं. सौ फीसदी वो पार्टी की एसेट हैं और रहेंगे भी. हमारा काम है, काम करना, बाकि फल पार्टी देगी, भगवान देगा. हमको पीछे नहीं हटना है.
पढ़ें : Ashok Gehlot on Modi Govt - देश का लोकतंत्र खतरे में, अम्बेडकर की राह पर चलने की जरूरत
पार्टी में हर आदमी की जरूरत है. सचिन पायलट की जरूरत है तो प्रशांत बैरवा की भी जरूरत है. कोई मोहन लाल है तो उसकी भी जरूरत है. सबका अपना-अपना किरदार है और सब अपनी-अपनी ड्यूटियां कर रहे हैं. राजनीती करना सबसे कठिन काम है. सबको खुश रखना सबसे कठिन काम है. मैं समझता हूं कि जो भी घटनाक्रम है. उसका जल्द ही समाधान हो जाएगा. थोड़ा धैर्य की जरूरत है.
बाबा साहब ने दिया सबको समानता का अधिकार : प्रशांत बैरवा ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश के सभी नागरिकों को समानता का अधिकार दिया है. संविधान में लिखा है 'वी द पीपल ऑफ इंडिया'. इसे आज दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब नहीं होते तो आज हम भी कहीं खेती या मजदूरी कर रहे होते. उन्होंने संविधान में जो समानता का अधिकार दिया है, उसका मकसद पिछड़ों को आगे लाना और उन्हें हर क्षेत्र में बराबरी का हक दिलाना है.
गुर्जर बाहुल्य इलाका है निवाई : प्रशांत बैरवा टोंक जिले की निवाई विधानसभा सीट से विधायक हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र में गुर्जर आबादी काफी है. ऐसे में माना जाता है कि सचिन पायलट के समर्थक गुर्जर वोट बैंक का इस सीट से उनकी जीत में अहम योगदान रहा है.
जूली बोले- सांप्रदायिक ताकतें कमजोर कर रही संविधान को : कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि जवाहर कला केंद्र में विधायक प्रशांत बैरवा की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई है. यहां लगी पेंटिंग्स बाबा साहब के जीवन के संघर्ष को बयां करती है. आज हमारा देश जिस मजबूत स्थिति में है. उसका कारण है, हमारा संविधान.
आज पूरे विश्व में सबसे मजबूत कहीं का लोकतंत्र है तो वह भारत का है, लेकिन कुछ समय से सांप्रदायिक ताकतें इस संविधान को कमजोर करना चाह रही हैं. इस देश को तोड़ना चाहती हैं. जाति-धर्म के आधार पर बांटकर इस देश के संविधान को कमजोर करना चाहती हैं, जो कि संविधान की मूल भावना के विपरीत है. देश का संविधान सब लोगों को सामान मौलिक अधिकार देता है.