ETV Bharat / state

जयपुर में तोड़फोड़ और मारपीट के विरोध में लोगों ने किया थाने का घेराव - full story of jaipur molestation

जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में सोमवार देर रात हुये विवाद के चलते घरों के बाहर खड़े हुए वाहनों में तोड़फोड़ करने और साथ ही घरों में घुस लोगों से मारपीट करने का विवाद तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. वाहनों में तोड़फोड़ करने और मारपीट के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग शास्त्रीनगर थाने का घेराव करने पहुंचे.

तोड़फोड़ और मारपीट के विरोध में लोगों ने किया थाने का घेराव
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 12:43 PM IST

जयपुर. देर रात उपजे विवाद से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित नजर आए और साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों से वाहनों में तोड़फोड़ करने व मारपीट करने वाले लोगों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. देर रात उपद्रव मचाने वाले लोगों ने थाने के सामने स्थित गलियों में घरों के बाहर खड़े वाहनों को निशाना बनाते हुए उन्हें जमकर तोड़फोड़ की. इसके साथ ही उपद्रवियों ने मकानों में पथराव किया. वहीं इस घटना का विरोध करने पर लोगों के साथ जमकर मारपीट भी की गई. मारपीट में घायल हुए लोग थाने पहुंचे और FIR भी दर्ज करवाई.

जयपुर में तोड़फोड़ और मारपीट के विरोध में लोगों ने किया थाने का घेराव

आपको बता दें कि जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में देर रात 7 साल की मासूम से दुष्कर्म की घटना हुई. जिसके बाद मंगलवार सुबह इलाके में फिर से तनाव उत्पन्न हो गया. पीड़ित पक्ष के लोग और बड़ी संख्या में इलाके के लोग थाने के बाहर इकट्ठा हो गए और साथ ही आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे.

वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को समझाइश कर और उपद्रव मचाने वाले लोगों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर लोगों को थाने के बाहर से वापस भेजा. वहीं इस पूरे प्रकरण में पुलिस अब तक 1 दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले चुकी हैं. इधर पुलिस के आला अधिकारी लगातार इलाके में गश्त कर स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

वाहनों में तोड़फोड़ किए जाने और मारपीट किए जाने से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है. देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्द इलाके में अशांति फैलाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर स्थिति को फिर से सामान्य कर पाती है.

Intro:जयपुर
एंकर- शास्त्री नगर थाना इलाके में देर रात उपजे विवाद के चलते घरों के बाहर खड़े हुए वाहनों में तोड़फोड़ करने और साथ ही घरों में घुस लोगों से मारपीट करने का विवाद तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। वाहनों में तोड़फोड़ करने और मारपीट के विरोध में आज बड़ी संख्या में लोग शास्त्रीनगर थाने का घेराव करने पहुंचे। देर रात उपजे विवाद से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित नजर आए और साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों से वाहनों में तोड़फोड़ करने व मारपीट करने वाले लोगों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।


Body:वीओ- देर रात उपद्रव मचाने वाले लोगों ने थाने के सामने स्थित गलियों में घरों के बाहर खड़े वाहनों को निशाना बनाते हुए उन्हें जमकर तोड़फोड़ की और मकानों में पथराव किया। वहीं इस घटना का विरोध करने पर लोगों के साथ जमकर मारपीट भी की गई। मारपीट में घायल हुए लोग थाने पहुंचे और एफआईआर भी दर्ज करवाई गई। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को समझाइश कर और उपद्रव मचाने वाले लोगों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर थाने के बाहर से वापस भेजा। वहीं इस पूरे प्रकरण में पुलिस अब तक 1 दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले चुकी है। पुलिस के आला अधिकारी लगातार इलाके में गश्त कर स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

बाइट- मनोज कुमार, डीसीपी नॉर्थ

नोट- मौके से किया गया वॉक थ्रू लगाएं...


Conclusion:वाहनों में तोड़फोड़ किए जाने और मारपीट किए जाने से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। देखना होगा कि पुलिस कितना जल्द इलाके में अशांति फैलाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर स्थिति को फिर से सामान्य कर पाती है।

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.