जयपुर. राजधानी के विधायकपुरी थाना इलाके में स्थित रोटरी क्लब में आयोजित शादी समारोह में घुस कर मारपीट, पथराव व लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 5 बदमाशों को पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले घटना से आक्रोशित लोगों ने पूर्व मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में थाना परिसर में धरना दिया था. पुलिस अब वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आसिफ अगवान, फारूख उर्फ होबा उर्फ सांडा, अरबाज उर्फ काला, इरफान और सोहिल उर्फ पॉली मारवाडी कच्ची बस्ती अजमेर रोड, विधायकपुरी के रहने वाले हैं. आरोपियों को घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है.
यह था मामला : थानाधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि 4 नवंबर की रात नाथ मंदिर वाली गली निवासी राजकुमार सैन की बेटी की शादी रोटरी क्लब में हो रही थी. सभी लोग शादी में एन्जॉय कर रहे थे. इसी दौरान दर्जनभर बदमाश शादी समारोह में घुस आए और वहां उपस्थित परिजनों व बारातियों पर मारपीट, पथराव करना शुरू कर दिया. हमले में कई लोगों को चोटें आई थी. आरोप यह भी था कि बदमाश महिलाओं के गहने और नकदी लूट ले गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रकरण में फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश जारी है.
कब क्या हुआ ? राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात शादी समारोह में घुसकर मारपीट करने का मामला (Ruckus in Marraige Ceremony in Jaipur) सामने आया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि रात को बेटी के शादी समारोह में कुछ युवक लाठी-डंडे लेकर आए और मारपीट करने लगे. इसमें करीब 6 लोग घायल हो गए. शनिवार को घटना के विरोध में पीड़ित परिवार के साथ बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी, मोहनलाल गुप्ता और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने पर धरना प्रदर्शन किया.
पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि विधायकपुरी थाने के पास रोटरी क्लब में शुक्रवार रात को शादी समारोह चल रहा था. देर रात शादी समारोह में घुसकर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. लाठी-डंडों से वार करके शादी समारोह में कई लोगों को घायल कर दिया. इसके अलावा वर-वधु के साथ भी मारपीट की (Youths beat up bride and Groom in Jaipur) गई. इसके कारण पीड़ित परिवार को घर में जाकर चुपचाप वर-वधू के फेरे करवाने पड़े. तब जाकर रात को 3:00 बजे बेटी को विदा किया गया.
अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार समुदाय विशेष के लोग घरों में पत्थर फेंकते हैं. अपराधिक प्रवृत्ति के लोग गैर कानूनी काम करते हैं. लोगों की मांग है कि क्षेत्र में परमानेंट चौकी लगे और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. परमानेंट पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाए. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. लोडिंग वाहन की आड़ में गैरकानूनी गतिविधियां होती हैं, इस तरह की शिकायतें लोगों ने कई बार की लेकिन पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई नहीं की गई.
अरुण चतुर्वेदी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे राजस्थान में जंगलराज हो रहा है. करौली, उदयपुर समेत प्रदेश में कई जगह पर बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. शुक्रवार रात को भी थाने से करीब 200 मीटर की दूरी पर घटना हुई है, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंच पाई. पीड़ित महिला प्रेम देवी ने बताया कि शादी समारोह में बदमाशों ने बेटी की वरमाला भी नहीं होने दी. कुछ लोगों ने शादी में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट की और कई लोगों को घायल कर दिया. महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करें.
विधायकपुरी थाना अधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि शुक्रवार देर रात शादी समारोह में झगड़े की सूचना मिली थी. पार्किंग और अन्य किसी बात को लेकर झगड़ा होने की जानकारी सामने आ रही है. हालांकि अभी पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है. मारपीट करने वाले लोगों की पहचान करके कार्रवाई की जाएगी. एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घायलों का मेडिकल मुआयना करवाया जा रहा है.