जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को फायरमैन भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. कई दिन से अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे. अंतिम परीक्षा परिणाम में दोगुना अभ्यर्थियों को पास किया गया है. अभ्यर्थियों की पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा के 600 पदों पर परीक्षा आयोजित हुई थी.
18 अप्रैल, 2022 को लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों की शारीरिक और प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 15 से 28 दिसंबर और 30 दिसंबर को आयोजित किया गया. लिखित और शारीरिक प्रायोगिक परीक्षा के अंकों के योग के आधार पर अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच और दस्तावेजों के सत्यापन के लिए सफल घोषित किया गया है. अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच करने के बाद पोस्टिंग दी जाएगी.
पढ़ें: राजस्थान हाई कोर्ट ने फायरमैन भर्ती में खेल कोटे का लाभ नहीं देने पर मांगा जवाब
अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच और दस्तावेजों के सत्यापन के लिए अलग से सूचित किया जाएगा. अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच और दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन करने के बाद वरीयता के आधार पर श्रेणीवार विज्ञापित पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इसके पश्चात चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान को नियमानुसार भेजे जाएंगे. सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर और कट ऑफ मार्क्स जारी किए गए हैं.
पढ़ें: RSMSSB फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के फिजिकल प्रैक्टिकल डेट जारी करने को लेकर प्रदर्शन
बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से एएफओ के 29 और फायरमैन के 600 पदों पर परीक्षा आयोजित कराई गई थी. लिखित परीक्षा 70 अंक, फिजिकल टेस्ट के 60 अंक और प्रैक्टिकल एग्जाम 90 अंकों का रखा गया था. लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट और प्रैक्टिकल एग्जाम होने के बाद 220 में से अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए बुलाया गया है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी.