ETV Bharat / state

Sachin Pilot Protest: पायलट के अनशन पर बीजेपी का प्रहार, बेरोजगारों और महिलाओं के साथ अन्याय पर पूछे तीखे सवाल - Rathore raise questions on Sachin Pilot

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सचिन पायलट के अनशन पर सवाल करते हुए उन्हें कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की है.

Rrajyavardhan Singh Rathore targets Sachin Pilot protest, raise questions
Sachin Pilot Protest: पायलट के अनशन पर बीजेपी का प्रहार, बेरोजगारों और महिलाओं के साथ अन्याय पर पूछे तीखे सवाल
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 10:27 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 12:02 AM IST

पायलट के अनशन पर बीजेपी का प्रहार, पूछे तीखे सवाल

जयपुर. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ 1 दिन का अनशन किया. पायलट के इस अनशन से कांग्रेस में तो खलबली है ही, बीजेपी भी अब इस पूरे मामले पर डिफेंसिव हो रही है. बीजेपी ने सचिन पायलट के अनशन पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों के साथ पेपर लीक के नाम पर अन्याय हुआ. हर दिन 100 से ज्यादा महिलाओं के साथ हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. किसान कर्ज माफी नहीं होने पर आत्महत्या कर रहा है. इन मुद्दों पर पायलट ने अनशन क्यों नहीं किया? बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने पायलट के अनशन को कांग्रेस का मिलाजुला खेल बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने जो साढ़े 4 साल में अन्याय भुगता है, उस पर आखिर इतने दिन तक पायलट चुप क्यों थे? क्या भाव तोल कर रहे थे?

अन्याय के खिलाफ करते अनशनः राज्यवर्धन ने कहा कि आखिर इतने दिन तक प्रदेश की जनता जिस तरह से त्रस्त रही, उस पर सचिन पायलट खामोश क्यों थे और अब जब साढ़े 4 साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है तो आरपार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं. अगर पायलट को अनशन करना ही था, तो प्रदेश में पेपर लीक के नाम पर बेरोजगारों के साथ जो अन्याय हुआ है उस पर करते, महिलाओं के साथ जो हिंसा घटनाएं हर दिन 100 से ज्यादा हो रही हैं. उस पर अनशन करते, हर दिन 15 से ज्यादा महिला और बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटना हो रही हैं, उस पर अनशन करना चाहिए था.

पढ़ेंः Sachin Pilot protest : महात्मा गांधी की शरण में पायलट, अनशन स्थल पर लगे पोस्टर में न कांग्रेस का झंडा न ही आलाकमान की तस्वीर

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वादाखिलाफी के चलते कर्ज में डूबे किसान जब आत्महत्या कर रहे हैं, तो उस समय पायलट को अनशन करना चाहिए था. आखिर इतने दिन तक किस मोल भाव में पायलट लगे हुए थे. इसका जवाब भी उन्हें देना चाहिए? राठौड़ ने पूछा कि जब उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या की गई, तब उन्होंने अनशन क्यों नहीं किया था. जब कुछ हाथ नहीं लगा, तो पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप लगा रहे हैं.

पढ़ेंः Sachin Pilot Protest : सचिन पायलट को AAP नेता विनय मिश्रा-बेनीवाल समेत कई नेताओं का मिला समर्थन, अनिरुद्ध भी बैठे रहे धरने पर

आपसी झगड़े का आम जनता को नुकसानः राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विज्ञापन छपवाते हैं और राहत, बचत और बढ़त की बात करते हैं. उसी पेज पर उनके एक नेता राहत मांगते नजर आते हैं. यह सब षड्यंत्र कर रहे हैं, कांग्रेस में इसी तरह की खींचतान और आपसी लड़ाई चल रही है, लेकिन इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है. यह वही कांग्रेस है जो देश को तोड़ने की बात करती है, चाइना से समझौता करती है, लंदन जाकर विदेशी ताकतों को भारत में दखल देने के लिए न्योता देते हैं. इस कांग्रेस की नीति हमेशा से ही आम जन विरोधी रही है. राजस्थान में भी जिस तरह से कांग्रेस आम जनता को आपसी झगड़े के नाम पर मूर्ख बनाया उसे जनता सब समझ चुकी है.

पढ़ेंः Sachin Pilot Protest : सचिन पायलट के अनशन पर बीजेपी का तंज, कहा-कांग्रेस का घमासान सड़कों पर आया

सहानुभूति का सहाराः राज्यवर्धन ने कहा कि जब भी चुनाव नजदीक आने लगते हैं, तो कांग्रेस सहानुभूति का कार्ड खेलने की कोशिश करती है. चुनाव में जाने के लिए इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए सहानुभूति का सहारा लेने की कोशिश हो रही है, लेकिन सहानुभूति उनके साथ होती है जो आम जन के कल्याण की बात करें ये तो सिर्फ और सिर्फ वंशवाद और स्वार्थ की राजनीति करते हैं. पायलट पर तंज कसते हुए राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के आम आवाम की समस्याओं को देखते हुए एक बार आंख नीचे करके ही अनशन कर लेते, लेकिन आम जनता के मुद्दों पर इन्हें किसी से कोई मतलब नहीं है. यह सिर्फ अपनी राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं.

पायलट के अनशन पर बीजेपी का प्रहार, पूछे तीखे सवाल

जयपुर. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ 1 दिन का अनशन किया. पायलट के इस अनशन से कांग्रेस में तो खलबली है ही, बीजेपी भी अब इस पूरे मामले पर डिफेंसिव हो रही है. बीजेपी ने सचिन पायलट के अनशन पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों के साथ पेपर लीक के नाम पर अन्याय हुआ. हर दिन 100 से ज्यादा महिलाओं के साथ हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. किसान कर्ज माफी नहीं होने पर आत्महत्या कर रहा है. इन मुद्दों पर पायलट ने अनशन क्यों नहीं किया? बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने पायलट के अनशन को कांग्रेस का मिलाजुला खेल बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने जो साढ़े 4 साल में अन्याय भुगता है, उस पर आखिर इतने दिन तक पायलट चुप क्यों थे? क्या भाव तोल कर रहे थे?

अन्याय के खिलाफ करते अनशनः राज्यवर्धन ने कहा कि आखिर इतने दिन तक प्रदेश की जनता जिस तरह से त्रस्त रही, उस पर सचिन पायलट खामोश क्यों थे और अब जब साढ़े 4 साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है तो आरपार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं. अगर पायलट को अनशन करना ही था, तो प्रदेश में पेपर लीक के नाम पर बेरोजगारों के साथ जो अन्याय हुआ है उस पर करते, महिलाओं के साथ जो हिंसा घटनाएं हर दिन 100 से ज्यादा हो रही हैं. उस पर अनशन करते, हर दिन 15 से ज्यादा महिला और बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटना हो रही हैं, उस पर अनशन करना चाहिए था.

पढ़ेंः Sachin Pilot protest : महात्मा गांधी की शरण में पायलट, अनशन स्थल पर लगे पोस्टर में न कांग्रेस का झंडा न ही आलाकमान की तस्वीर

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वादाखिलाफी के चलते कर्ज में डूबे किसान जब आत्महत्या कर रहे हैं, तो उस समय पायलट को अनशन करना चाहिए था. आखिर इतने दिन तक किस मोल भाव में पायलट लगे हुए थे. इसका जवाब भी उन्हें देना चाहिए? राठौड़ ने पूछा कि जब उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या की गई, तब उन्होंने अनशन क्यों नहीं किया था. जब कुछ हाथ नहीं लगा, तो पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप लगा रहे हैं.

पढ़ेंः Sachin Pilot Protest : सचिन पायलट को AAP नेता विनय मिश्रा-बेनीवाल समेत कई नेताओं का मिला समर्थन, अनिरुद्ध भी बैठे रहे धरने पर

आपसी झगड़े का आम जनता को नुकसानः राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विज्ञापन छपवाते हैं और राहत, बचत और बढ़त की बात करते हैं. उसी पेज पर उनके एक नेता राहत मांगते नजर आते हैं. यह सब षड्यंत्र कर रहे हैं, कांग्रेस में इसी तरह की खींचतान और आपसी लड़ाई चल रही है, लेकिन इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है. यह वही कांग्रेस है जो देश को तोड़ने की बात करती है, चाइना से समझौता करती है, लंदन जाकर विदेशी ताकतों को भारत में दखल देने के लिए न्योता देते हैं. इस कांग्रेस की नीति हमेशा से ही आम जन विरोधी रही है. राजस्थान में भी जिस तरह से कांग्रेस आम जनता को आपसी झगड़े के नाम पर मूर्ख बनाया उसे जनता सब समझ चुकी है.

पढ़ेंः Sachin Pilot Protest : सचिन पायलट के अनशन पर बीजेपी का तंज, कहा-कांग्रेस का घमासान सड़कों पर आया

सहानुभूति का सहाराः राज्यवर्धन ने कहा कि जब भी चुनाव नजदीक आने लगते हैं, तो कांग्रेस सहानुभूति का कार्ड खेलने की कोशिश करती है. चुनाव में जाने के लिए इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए सहानुभूति का सहारा लेने की कोशिश हो रही है, लेकिन सहानुभूति उनके साथ होती है जो आम जन के कल्याण की बात करें ये तो सिर्फ और सिर्फ वंशवाद और स्वार्थ की राजनीति करते हैं. पायलट पर तंज कसते हुए राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के आम आवाम की समस्याओं को देखते हुए एक बार आंख नीचे करके ही अनशन कर लेते, लेकिन आम जनता के मुद्दों पर इन्हें किसी से कोई मतलब नहीं है. यह सिर्फ अपनी राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं.

Last Updated : Apr 12, 2023, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.