ETV Bharat / state

जयपुर: रूप चतुर्दशी पर महिलाओं ने उबटन लगाने के साथ किया सोलह शृंगार

दीपोत्सव के दूसरे दिन को रूप चतुर्दशी और छोटी दिवाली के रूप में मनाया जाता है. इस दिन जहां बाजारों में खरीदारी की जाती है तो वहीं दूसरी ओर बरसों से चली आ रही महिलाओं के रूप निखारने की परंपरा भी निभाई जाती है. जयपुर में भी महिलाओं ने शृंगार किया और दीपावली पर्व की तैयारियों में जुट गई.

जयपुर रूप चतुर्दशी खबर, jaipur roop chaturdashi news
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 2:59 PM IST

जयपुर. रूप चतुर्दशी और छोटी दिवाली के शुभ मौके पर बरसों से चली आ रही महिलाओं के रूप निखारने की परंपरा निभाई जाती है. इसी कड़ी में राजधानी में भी महिलाओं ने साज शृंगार किया. वहीं इतने दिनों में घर की साफ सफाई, सजावट और मिठाइयां बनाने में जुटी महिलाओं ने रूप चतुर्दशी पर खुद के लिए समय निकाला. घर के सारे कामों से फुर्सत निकालकर कुछ महिलाओं ने घर पर ही उबटन से अपने आप को संवारा तो कुछ ने पार्लर में जाकर रूप निखारा. इस कारण शहर के ब्यूटी पार्लर में भीड़ देखने को मिली. महिलाओं ने इस दिन के लिए पहले से ही बुकिंग करा रखी थी.

रूप चतुर्दशी पर महिलाओं ने किया सोलह शृंगार

बता दें कि, इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था. इसलिए इस चतुर्दशी का नाम नरक चतुर्दशी पड़ा. नरकासुर नामक असुर ने अपनी शक्ति से देवी-देवताओं और इंसानों को परेशान कर रखा था. असुर ने संतों के साथ 16 हजार स्त्रियों को भी बंदी बनाकर रखा था. जब उसका अत्याचार बहुत बढ़ गया तो देवता और ऋषि-मुनियों ने भगवान श्रीकृष्ण की शरण में आकर कहा कि, इस नरकासुर का अंत कर पृथ्वी से पाप का भार कम करें.

पढ़ें: हिम्मत और जज्बे की मिसाल ; 10वीं में फेल, 12वीं में गणित में आए थे 38 नंबर, वही स्टूडेंट जगदीश आज बन गया IPS

जिसके बाद भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें नरकासुर से मुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन नरकासुर को एक स्त्री के हाथों मरने का श्राप था. इसलिए भगवान कृष्ण ने अपनी पत्नी सत्यभामा को सारथी बनाया और उनकी सहायता से नरकासुर का वध किया. जिस दिन नरकासुर का अंत हुआ उस दिन कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी थी. इसलिए महिलाएं इस दिन सोलह शृंगार करती हैं.

जयपुर. रूप चतुर्दशी और छोटी दिवाली के शुभ मौके पर बरसों से चली आ रही महिलाओं के रूप निखारने की परंपरा निभाई जाती है. इसी कड़ी में राजधानी में भी महिलाओं ने साज शृंगार किया. वहीं इतने दिनों में घर की साफ सफाई, सजावट और मिठाइयां बनाने में जुटी महिलाओं ने रूप चतुर्दशी पर खुद के लिए समय निकाला. घर के सारे कामों से फुर्सत निकालकर कुछ महिलाओं ने घर पर ही उबटन से अपने आप को संवारा तो कुछ ने पार्लर में जाकर रूप निखारा. इस कारण शहर के ब्यूटी पार्लर में भीड़ देखने को मिली. महिलाओं ने इस दिन के लिए पहले से ही बुकिंग करा रखी थी.

रूप चतुर्दशी पर महिलाओं ने किया सोलह शृंगार

बता दें कि, इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था. इसलिए इस चतुर्दशी का नाम नरक चतुर्दशी पड़ा. नरकासुर नामक असुर ने अपनी शक्ति से देवी-देवताओं और इंसानों को परेशान कर रखा था. असुर ने संतों के साथ 16 हजार स्त्रियों को भी बंदी बनाकर रखा था. जब उसका अत्याचार बहुत बढ़ गया तो देवता और ऋषि-मुनियों ने भगवान श्रीकृष्ण की शरण में आकर कहा कि, इस नरकासुर का अंत कर पृथ्वी से पाप का भार कम करें.

पढ़ें: हिम्मत और जज्बे की मिसाल ; 10वीं में फेल, 12वीं में गणित में आए थे 38 नंबर, वही स्टूडेंट जगदीश आज बन गया IPS

जिसके बाद भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें नरकासुर से मुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन नरकासुर को एक स्त्री के हाथों मरने का श्राप था. इसलिए भगवान कृष्ण ने अपनी पत्नी सत्यभामा को सारथी बनाया और उनकी सहायता से नरकासुर का वध किया. जिस दिन नरकासुर का अंत हुआ उस दिन कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी थी. इसलिए महिलाएं इस दिन सोलह शृंगार करती हैं.

Intro:जयपुर- दीपोउत्सव के दूसरे दिन को रूप चतुर्दशी व छोटी दिवाली के रूप में मनाया जाता। इस दिन जहां बाजारों में खरीदारी की जाती है तो वही दूसरी ओर बरसों से चली आ रही महिलाओं के रूप निखारने की परंपरा भी निभाई जाती है। इस दिन महिलाएं अपने रूप को निखारती है। राजधानी जयपुर में भी महिलाओं ने साज श्रृंगार कर खुद को दिवाली के लिए पूरी तरह से तैयार कर लिया है।

इतने दिनों में घर की साफ सफाई, सजावट व मिठाइयां बनाने में जुटी महिलाओं ने रूप चतुर्दशी पर खुद के लिए समय निकाला। घर के सारे कामों से फुर्सत निकालकर कुछ महिलाओं ने घर पर ही उबटन से अपने आप को संवारा तो कुछ ने पार्लर में जाकर रूप निखारा। इस कारण शहर के ब्यूटी पार्लर में भीड़ देखने को मिली। महिलाओं ने इस दिन के लिए पहले से ही बुकिंग करा रखी थी।

इसलिए करती है महिलाएं सोलह श्रृंगार
रूप चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था। इसलिए इस चतुर्दशी का नाम नरक चतुर्दशी पड़ा। नरकासुर नामक असुर ने अपनी शक्ति से देवी-देवताओं और मानवों को परेशान कर रखा था। असुर ने संतों के साथ 16 हजार स्त्रियों को भी बंदी बनाकर रखा था। जब उसका अत्याचार बहुत बढ़ गया तो देवता और ऋषि-मुनियों ने भगवान श्रीकृष्ण की शरण में आकर कहा कि इस नरकासुर का अंत कर पृथ्वी से पाप का भार कम करें। भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें नरकासुर से मुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया लेकिन नरकासुर को एक स्त्री के हाथों मरने का श्राप था। इसलिए भगवान कृष्ण ने अपनी पत्नी सत्यभामा को सारथी बनाया और उनकी सहायता से नरकासुर का वध किया। जिस दिन नरकासुर का अंत हुआ उस दिन कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी थी। इसलिए महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार करती है।


Body:ब्यूटी एक्सपर्ट पूर्णिमा गोयल ने बताया कि महिलाओं का उबटन करने के साथ ही वाटर प्रूफ मेकअप भी किया गया। उन्होंने बताया कि दिवाली रोशनी का त्यौहार है इसलिए ग्लिटर ऑय मेकअप किया है और लिस्प्टिक भी रेड एंड पिंक लगाई है।

बाईट- एकता, महिला
बाईट- प्रतिभा चौधरी, महिला
बाईट- पूर्णिमा गोयल, ब्यूटी एक्सपर्ट


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.