रेनवाल (जयपुर). राजधानी में रेनवाल के प्रतापपुरा के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रोला से जा टकराई. जिसके बाद कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कार में बैठा दूसरा अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से रेनवाल सीएचसी पहुंचाया है. जहां चिकित्सकों ने गजेन्द्र सिंह निवासी जालीम सिंह का बास थाना गोविंदगढ़ को मृत घोषित कर दिया है. जबकि दूसरे व्यक्ति राजवीर सिंह निवासी जालीम सिंह का बास थाना गोविंदगढ़ की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है.
पढ़ेंः कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा जयपुर का करधनी इलाका
घटना इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद कार का आधा हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया और कार पुरी तरह से पिचक गई. सड़क पर चारों ओर खून ही खून फैल गया था. लोगों की मदद से इन दोनों घायलों को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला गया. वहीं पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को रेनवाल सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
बोरवेल मशीन से कुचलकर 2 मजदूर की दर्दनाक मौत -
डूंगरपुर के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में बोरवेल मशीन से कुचल कर दो मजदूरों की मौत हो गई. दोनों युवक उसी बोरवेल मशीन पर ही काम करते थे. रिवर्स करते समय दोनों मजदूर टायर के नीचे आ गए और कुचलने से उनकी मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने पर सागवाड़ा पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने दोनों शव को मुर्दाघर में रखवाया है.