ETV Bharat / state

हनुमान बेनीवाल को चाकसू में रोका, समर्थकों ने की नारेबाजी, वार्ता में बनी सहमति

खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई समेत कई मांगों को लेकर जयपुर जा रहे आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को पुलिस ने रोक लिया. इससे गुस्साए समर्थकों ने नारेबाजी की. करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे जाम रहा. बाद में वार्ता में सहमति बनने के बाद बेनीवाल जयपुर के लिए रवाना हो गए.

Hanuman Beniwal in chaksu of Jaipur
हनुमान बेनीवाल को चाकसू में रोका
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 10:43 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

चाकसू (जयपुर). खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई व अवैध रूप से बजरी खनन को रोकने समेत अन्य मांगों को लेकर जयपुर सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को समर्थकों सहित पुलिस ने रोक लिया. बेनीवाल को पुलिस ने शिवदासपुरा इलाके में एनएच 52 पर स्थित बरखेड़ा टोल प्लाजा पर रोका. इस पर बेनीवाल के समर्थकों ने नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

इस बीच पुलिस अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में सहमति बनने के बाद बेनीवाल समर्थकों के साथ जयपुर रवाना हो गए. दरअसल, आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल अपनी पार्टी के विधायक समेत समर्थकों के साथ जयपुर घेराव के लिए जा रहे थे. पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने पर शिवदासपुरा टोल प्लाजा के पास भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया और बेनीवाल को रोक दिया गया. पुलिस की ओर से हनुमान बेनीवाल को रोकने पर उनके समर्थक आक्रोशित हो गए.

पढे़ं : बेनीवाल की दो टूकः राजस्थान में बजरी माफियाओं का आतंक खत्म करवा कर ही रहेंगे

उन्होंने हाईवे पर कचरा जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. बेनीवाल भी समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया. वाहनों की लंबी कतार लग गई. करीब डेढ़ घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. बाद में डीसीपी योगेश गोयल व कंवर राष्ट्रदीप ने बेनीवाल से वार्ता की. वार्ता के बाद हनुमान बेनीवाल सरकार से वार्ता करने के लिए अपने समर्थकों के साथ जयपुर के लिए रवाना हुए. इसके बाद पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया. इस दौरान एडीसीपी भरतलाल मीणा, एसीपी चाकसू अजय शर्मा सहित पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा.

किसने क्या कहा, सुनिए...

चाकसू (जयपुर). खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई व अवैध रूप से बजरी खनन को रोकने समेत अन्य मांगों को लेकर जयपुर सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को समर्थकों सहित पुलिस ने रोक लिया. बेनीवाल को पुलिस ने शिवदासपुरा इलाके में एनएच 52 पर स्थित बरखेड़ा टोल प्लाजा पर रोका. इस पर बेनीवाल के समर्थकों ने नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

इस बीच पुलिस अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में सहमति बनने के बाद बेनीवाल समर्थकों के साथ जयपुर रवाना हो गए. दरअसल, आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल अपनी पार्टी के विधायक समेत समर्थकों के साथ जयपुर घेराव के लिए जा रहे थे. पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने पर शिवदासपुरा टोल प्लाजा के पास भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया और बेनीवाल को रोक दिया गया. पुलिस की ओर से हनुमान बेनीवाल को रोकने पर उनके समर्थक आक्रोशित हो गए.

पढे़ं : बेनीवाल की दो टूकः राजस्थान में बजरी माफियाओं का आतंक खत्म करवा कर ही रहेंगे

उन्होंने हाईवे पर कचरा जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. बेनीवाल भी समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया. वाहनों की लंबी कतार लग गई. करीब डेढ़ घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. बाद में डीसीपी योगेश गोयल व कंवर राष्ट्रदीप ने बेनीवाल से वार्ता की. वार्ता के बाद हनुमान बेनीवाल सरकार से वार्ता करने के लिए अपने समर्थकों के साथ जयपुर के लिए रवाना हुए. इसके बाद पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया. इस दौरान एडीसीपी भरतलाल मीणा, एसीपी चाकसू अजय शर्मा सहित पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.