जयपुर. प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों प्रमुख दलों के साथ में अब तीसरे मोर्चा के रूप में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी अब अपना जनाधार बढ़ाना शुरू कर दिया है. RLP की ओर से सोमवार को एक महीने का सदस्यता अभियान शुरू किया है. इसमें कार्यकर्ताओं को 31 जुलाई से 31 अगस्त तक 50 लाख नए सदस्य जोड़ने का टारगेट दिया गया. इस मौके पर आरएलपी सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर बरसे.
विधानसभा में राजेंद्र गुढ़ा से मारपीट के मामले को उठाते हुए कहा कि विधानसभा में एक मंत्री को ही दूसरे मंत्रियों ने मारपीट की. इस ड्रामे को पूरी दुनिया ने देखा है. प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस का मिलाजुला खेल चल रहा है. इसको लेकर जल्द ही RLP की ओर से ED ऑफिस का घेराव करके बेनकाब करेगी.
ईडी का घेराव जल्दः सांसद हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा में राजेंद्र गुढ़ा प्रकरण पर कहा कि एक मंत्री पर बैठकर 15 मंत्री पीट रहे थे. विधानसभा में एक मंत्री के साथ दूसरे मंत्रियों ने मारपीट की. विधानसभा जैसी जगह पर इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह सब बीजेपी और कांग्रेस का मिलाजुला खेल है. बेनीवाल ने कहा कि दुर्भाग्य है गहलोत अपने मंत्री को ही दूसरे मंत्रियों से पिटवा रहे हैं. भ्रष्टाचार के इस खेल में कांग्रेस हो चाहे बीजेपी दोनों ही मिली हुई है.
बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी महिला हिंसा, महिला दुष्कर्म, पेपर लीक, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे को लेकर लगातार साढ़े 4 साल से जनता के बीच में है. पिछले दिनों अवैध बजरी खनन के खिलाफ प्रदेश भर में कई जिलों में आंदोलन किए गए. अवैध बजरी खनन के इस खेल में बीजेपी और कांग्रेस के दोनों नेता शामिल हैं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जल्द ही ईडी दफ्तर का घेराव करके दोनों पार्टियों के नेताओं को बेनकाब करेगी.
पढ़ें: बेनीवाल की दो टूकः राजस्थान में बजरी माफियाओं का आतंक खत्म करवा कर ही रहेंगे
लाल डायरी पर बोले हनुमानः बीजेपी नेताओं के राजस्थान दौरे को लेकर हनुमान बेनीवाल बोले, बीजेपी तो जैसे राजस्थान पर ही डिपेंड हो गई है. एक आ रहा है, एक जा रहा है. मोदी बार-बार राजस्थान आ रहे हैं, लेकिन राजस्थान के लिए कुछ घोषणा नहीं कर रहे हैं. बेनीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने सीकर में लाल डायरी लेकर बयान दिया, लेकिन इनको पता ही नहीं लाल डायरी क्या है? लाल डायरी का राज खुला, तो कांग्रेस के साथ बीजेपी नेताओं के नाम भी सामने आएंगे. बेनीवाल ने कहा कि वो प्रदेश के किसानों और जवानों, दलितों और वंचितों की पुकार सुनकर राजनीति में आए हैं ताकि इनके साथ राजस्थान को नई दिशा दें.
एक महीने का सदस्यता अभियानः हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गठबंधन से आरएलपी को कोई एतराज नहीं, कांग्रेस और बीजेपी को छोड़कर कोई भी राजनीतिक दल या संगठन इस राजस्थान की राजनीति में परिवर्तन के लिए आरएलपी के साथ गठबंधन करता है, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. बेनीवाल ने कहा कि पार्टी की ओर से 1 महीने के लिए सदस्यता अभियान शुरू किया गया है, जिसमें 50 लाख से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य तय हुआ है. बेनीवाल ने कहा कि जल्द ही पार्टी अपनी संगठन कभी घोषणा करेगी.