जयपुर. राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी बुधवार को 23 दिसंबर को भरतपुर (RLD National General Secretary Trilok Tyagi) में होने वाले चौधरी चरण सिंह की जयंती कार्यक्रम को लेकर मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने भाजपा को न केवल 'झूठी पार्टी' बताया बल्कि चुनाव जीतने के लिए हर बार पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल करने वाली पार्टी बताया.
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार वह पहली सरकार है, जिसने इतिहास में पहली बार किसान को (Trilok Tyagi called BJP a false party) मिलने वाले खाद के कट्टे को 50 किलो की जगह 45 किलो का कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के रूप में देश में नए अंग्रेज पैदा हो गए हैं, जो स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी लोन बैंकों से किसानों को दिया जा रहा है, वह तभी दिया जा रहा है जब आरएसएस या संघ के लोग इसके लिए कहते हैं.
उन्होंने कहा कि आरएलडी की मांग है कि इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए. त्यागी ने कहा कि भाजपा के लोग मंदबुद्धि और कंदबुद्धि है जो केवल नागपुर के इशारे पर चलते हैं. माइनॉरिटी शब्द को सीधे मुसलमानों के साथ जोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने जो माइनॉरिटी की बात की थी उसे उन्होंने केवल मुसलमानों के साथ जोड़ लिया. जबकि माइनॉरिटी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग धर्म के हैं. इन्हें किसानों, बेरोजगारों से कोई मतलब नहीं है. यह केवल धर्म के नाम पर वोट एकत्रित करते हैं और चुनाव भले ही कोई भी क्यों न हो उसे यह पाकिस्तान के साथ जोड़ देते हैं.