जयपुर. राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी अस्पतालों के चिकित्सकों के समर्थन में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चल रहे हैं. ऐसे में राहत भरी खबर ये है कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक काम पर लौट आए हैं जिसके बाद इमरजेंसी वार्ड में इनकी राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है ताकि मरीजों को परेशान नहीं होना पड़े.
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक भी हड़ताल पर चले गए थे. मामले को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अचल शर्मा का कहना है कि रेसिडेंट चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से काफी अव्यवस्था फैल गई थी लेकिन अब अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक काम पर लौट आए हैं.
पढ़ें. Protest in Kota : RTH Bill के विरोध में काले कपड़े पहन कर सड़कों पर बैठे चिकित्सक
मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए ओपीडी में अतिरिक्त चिकित्सक लगाए गए हैं. डॉ शर्मा का कहना है कि सबसे अधिक भीड़ मेडिसिन विभाग में देखने को मिल रही थी जिसके बाद विभाग की दो अलग-अलग विंग ओपीडी में शुरू कर दी गई है. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं पूर्ण रूप से चालू हैं और राउंड द क्लॉक चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है.
पढ़ेंः Doctors Strike Effect: जिला अस्पताल में व्यवस्था चरमराई, ओपीडी में लंबी कतार...मरीज परेशान
पढ़ेंः जोधपुर में छुट्टी ने बढ़ाया मरीजों का दर्द, शुक्रवार को गणगौर पर रहेगा स्थानीय अवकाश
रूटीन ऑपरेशन टाले गए: रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल पर चले जाने के बाद एसएमएस अस्पताल में इलाज को लेकर लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. हालांकि अभी भी रेजिडेंट चिकित्सक हड़ताल पर चल रहे हैं जिसे देखते हुए अस्पताल में सिर्फ आपातकालीन सर्जरी ही की जा रही है जबकि रूटीन सर्जरी को फिलहाल टाल दिया गया है. प्रदेश के करीब 2000 से अधिक निजी अस्पतालों में हड़ताल के कारण सरकारी अस्पतालों में दबाव बढ़ने लगा है. हालांकि अस्पताल प्रशासन की ओर से रेजिडेंट चिकित्सकों की वार्ता होने जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि रेजिडेंट चिकित्सक हड़ताल खत्म कर देंगे.