जयपुर. विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अब बीजेपी पूरी तरीके से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. पहले प्रदेश स्तरीय शीर्ष पदाधिकारी की बैठक, उसके बाद सभी मोर्चा और विभागों की बैठक के बाद अब मीडिया पदाधिकारी की बैठक में राजस्थान लोकसभा मिशन 25 पर मंथन हुआ. बैठक में संभाग और जिलों के साथ-साथ विधानसभा स्तर पर भी मीडिया समन्वय को भी लेकर कार्यों की जिम्मेदारी सौंप गई.
भाजपा प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल ने ने कहा कि चुनाव किसी भी तरह का हो, लेकिन इस दौरान मीडिया की अपनी अहम भूमिका होती है सही समय पर सही जानकारी उपलब्ध हो, यह जरूरी है. इसलिए प्रत्येक पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी को लेकर इस गंभीरता के साथ लेकर कम करें.
समय सीमा के भीतर करना होगा काम: पोरवाल ने कहा कि लोकसभा चुनावों में मीडिया पदाधिकारियों को संभाग, जिला और विधानसभा वार संयोजकों के साथ समन्वय करते हुए कार्य करना है. भाजपा मीडिया की प्रदेश टीम ने जिस तरह विधानसभा चुनावों के दौरान प्रत्येक विधानसभा की मॉनिटरिंग की, उसी तरह लोकसभा में भी मीडिया पदाधिकारियों की रूप रेखा तय करने के लिए कहा. बैठक के दौरान प्रत्येक मीडिया पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए और समय-समय पर अपने काम का मूल्यांकन कर उसमें अपेक्षित सुधार करने पर भी चर्चा हुई.
भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने बैठक के दौरान पदाधिकारियों को डेटा प्रबंधन, समाचार संकलन और प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में मीडिया संयोजकों से समन्वयन करने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से लोकसभा चुनावों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रवार मीडिया संयोजक के साथ सह संयोजक नियुक्त किए जाएंगे. वहीं, प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में मीडिया सेंटर बनाए जाएंगे. इस दौरान विधानसभा चुनावों के दौरान प्रदेश मीडिया टीम के पदाधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की भी समीक्षा की गई. बैठक के दौरान मीडिया कार्यालय प्रभारी चंपालाल रामावत, सह संयोजक पंकज मीणा, डेटा समन्वयक अशोक सिंह शेखावत और डिबेट समन्वयक योगेश सिंह सिसौदिया ने भी सुझाव दिए.