जयपुर. एआईसीसी की बैठक में सामूहिक इस्तीफे में एक नाम राजस्थान से भी सामने आया है. जहां प्रदेश कांग्रेस सचिव जसवंत गुर्जर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, अध्यक्षों और प्रभारी महासचिवों के जिम्मेदारी नहीं लेने की बात कही थी.
दरअसल, मीडिया में जो खबरें चल रही हैं उनके अनुसार यूथ कांग्रेस के नेताओं के साथ हुई बैठक में राहुल गांधी ने जो पीड़ा जताई थी, उसे देखते हुए अब कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. एआईसीसी में शुक्रवार को यूथ कांग्रेस के करीब 100 और वर्तमान पदाधिकारियों ने एक साथ इस्तीफा दिया है. इनमें से एक पदाधिकारी जसवंत गुर्जर राजस्थान के भी हैं, जो वर्तमान में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पद पर हैं. जसवंत गुर्जर ने दिल्ली में आज अपना इस्तीफा सौंप दिया है. गुर्जर इससे पहले यूथ कांग्रेस से जुड़े रहे हैं और सचिन पायलट के करीबी माने जाते हैं.
और भी हो सकते हैं इस्तीफे...
राजस्थान में कांग्रेस की ओर से अब और भी इस्तीफे सामने आ सकते हैं. कहा जा रहा है कि कुछ बड़े नेता भी इस्तीफा दे सकते हैं. क्योंकि राहुल गांधी ने जो इशारा किया था वह बड़े नेताओं की ओर था. जिसे देखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्थिति संभालने के लिए कल यानी 29 जून को दिल्ली पहुंच सकते हैं.
हालांकि, अब किस बड़े नेता का इस्तीफा सामने आएगा इसका केवल कयास लगाया जा रहा है. लेकिन राहुल गांधी ने जिस तरीके से हार के लिए जिन प्रदेशों में सरकार है उनके प्रदेश अध्यक्षों, मुख्यमंत्रियों और प्रदेश प्रभारीओं के ऊपर नाराजगी जताई थी उसके बाद राजस्थान में भी सियासी भूचाल आ सकता है.