जयपुर. लंबे समय से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का रंग रोगन नहीं हुआ था और वह पुराना लगने लगा था. अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के दिन फिर गए हैं. पूरे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर नए सिरे से रंग रोगन करवाया गया है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बड़े बड़े कट आउट और होर्डिंग लगाए गए हैं.
उससे लगता है कि कांग्रेस मान के चल रही है कि लोकसभा चुनाव में राजस्थान से उसे अच्छे नतीजे मिलने जा रहे हैं. इतना ही नहीं प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के ठीक बाहर जो सड़क है उस पर विशालकाय दो गेट बनाए गए हैं इन गेटों के ऊपर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं जिन पर कांग्रेस की योजनाओं के बारे में भी जिक्र हैं.