जयपुर. राजधानी के महेश नगर थाना इलाके में मंगलवार देर शाम प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही एक (Reet apirant dies by suicide in Jaipur) छात्रा ने जान दे दी. पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा कर मृतका के परिजनों को सूचना दी है. पुलिस को मृतका के पास से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतका के परिजनों के मेड़ता सिटी से जयपुर आने के बाद पता चलेगा कि छात्रा ने पढ़ाई के तनाव के चलते यह कदम उठाया या फिर इसके पीछे कोई अन्य कारण रहा है.
महेश नगर थानाधिकारी सरोज धायल ने बताया कि जान देने वाली छात्रा मेड़ता सिटी निवासी सरिता जाट (25) है. वह जुलाई 2022 से हॉस्टल में रहकर रीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी. उसने हॉस्टल में दी गई जानकारी में मिशन कोचिंग में पढ़ना बताया था. वह हॉस्टल के कमरे में अकेली ही रह रही थी. घटना की सूचना पर पुलिस हॉस्टल पहुंची. पुलिस मृतका के परिजन के जयपुर पहुंचने के बाद सुसाइड नोट की तलाश में छात्रा के करणी पीजी हॉस्टल के कमरे की तलाशी लेगी.
पढे़ं. रीट की तैयारी कर रहे युवक ने की खुदकुशी
फोन नहीं उठाने पर परिजनों को हुआ शकः महेश नगर थानाधिकारी सरोज ने बताया कि हॉस्टल संचालक हनुमानगढ़ का रहने वाला है. वह अभी जयपुर में न होकर अपने गांव गया हुआ है. सरिता को मंगलवार देर शाम उसके परिजनों ने कई बार फोन किया, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. ऐसे में परिजनों को शक हुआ और उन्होंने हॉस्टल के संचालक को फोन कर सरिता से बात कराने को कहा. जिस पर संचालक ने हॉस्टल के कुक को फोन कर सरिता से उसके परिजनों की बात कराने के लिए कहा. इस पर कुक सरिता के कमरे पर गया, लेकिन कमरा अंदर से बंद मिला. कुक ने कई बार गेट खटखटाया और सरिता को आवाज भी लगाई लेकिन न तो सरिता ने अंदर से कोई जवाब दिया न गेट खोला. इस पर कुक ने मास्टर चाबी से सरिता के कमरे का दरवाजा खोला तो घटना के बारे में पता चला.
कुक ने संचालक को फोन कर इसकी सूचना दी और हॉस्टल में मौजूद अन्य लड़कियों के साथ सरिता को (Youth Girl dies by suicide in Jaipur) नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है. बता दें कि सोमवार को कोटा के एक हॉस्टल में रहने वाले 2 छात्रों ने भी जान दे दी थी. दोनों छात्र बिहार के रहने वाले थे. अब जयपुर में भी इसी तरह का मामला सामने आने के बाद परिजनों की चिंता बढ़ गई है.