ETV Bharat / state

ओम प्रकाश हुडला की भाजपा में वापसी के चर्चे...तय माना जा रहा है दौसा से टिकट - भाजपा

ओम प्रकाश हुडला चाहते हैं कि पार्टी उनके स्थान पर उनकी पत्नी प्रेम प्रकाश हुडला को टिकट देकर चुनाव लड़ाए और वह उन्हें जिता कर लोकसभा भेजने की गारंटी भी देते हैं.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 6:01 PM IST

जयपुर. विधानसभा चुनाव में भाजपा के बागी रहे कुछ प्रमुख नेताओं को बीजेपी लोकसभा चुनाव में मौका दे सकती है. इन नेताओं में सबसे प्रमुख नाम पूर्व संसदीय सचिव रहे ओम प्रकाश हुडला का है. हुडला को भाजपा दौसा लोकसभा सीट से टिकट देकर चुनाव लड़ाना चाहती है और इसके लिए हुड़ला कि पिछले दिनों 13 सिविल लाइंस स्थित पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात भी हो चुकी है.

CLICK कर देखें VIDEO

हालांकि ओम प्रकाश हुडला चाहते हैं कि पार्टी उनके स्थान पर उनकी पत्नी प्रेम प्रकाश हुडला को टिकट देकर चुनाव लड़ाए और वह उन्हें जिता कर लोकसभा भेजने की गारंटी भी देते हैं. दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश हुडला का टिकट भाजपा से कट गया था और ओम प्रकाश ने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत दर्ज की. मीणा समाज से आने वाले ओम प्रकाश हुडला का दौसा क्षेत्र में जनाधार भी है और वह डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के विरोधी भी माने जाते हैं. ऐसी स्थिति में पार्टी के आंतरिक सर्वे में ओम प्रकाश हुडला की जीत की स्थिति नजर आई,जिसके चलते पार्टी अब उन्हें वापस लेना चाहती है.

बताया जा रहा है प्रकाश जावड़ेकर और वसुंधरा राजे से हुई चर्चा के दौरान हुडला ने पार्टी में वापस आने की सहमत ही तो दे दी लेकिन भाजपा में आने पर विधानसभा से इस्तीफा देने का हवाला देकर वह खुद सांसद का चुनाव लड़ने से बचना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने अपनी पत्नी प्रेम प्रकाश हुडला का नाम आगे कर दिया. हालांकि पार्टी चाहती है कि हमला खुद यह चुनाव लड़े. माना जा रहा है कि इस संबंध में जल्द ही अंतिम निर्णय हो जाएगा. यदि सहमति नहीं बनी तो भाजपा रामकिशोर मीणा या जसकोर मीना मैं से किसी एक को इस सीट से चुनाव लड़ सकती है लेकिन इसकी संभावना कम ही दिखती है.

किरोड़ी लाल मीणा के धुर विरोधी है हुडला
विधानसभा चुनाव में हुडला का टिकट राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के दबाव में काटा गया था लेकिन लोकसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा ने डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को पूरी तरह साइडलाइन कर दिया है. यही कारण है कि दौसा लोकसभा सीट पर किरोड़ी लाल मीणा को दरकिनार कर पार्टी ओम प्रकाश हुडला से संपर्क कर रही है और चाहती है कि वह इस सीट से चुनाव लड़े. हालांकि किरोड़ी लाल मीणा अपने भाई जगमोहन मीणा कोई सीट से टिकट दिलवाना चाहते हैं.

जयपुर. विधानसभा चुनाव में भाजपा के बागी रहे कुछ प्रमुख नेताओं को बीजेपी लोकसभा चुनाव में मौका दे सकती है. इन नेताओं में सबसे प्रमुख नाम पूर्व संसदीय सचिव रहे ओम प्रकाश हुडला का है. हुडला को भाजपा दौसा लोकसभा सीट से टिकट देकर चुनाव लड़ाना चाहती है और इसके लिए हुड़ला कि पिछले दिनों 13 सिविल लाइंस स्थित पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात भी हो चुकी है.

CLICK कर देखें VIDEO

हालांकि ओम प्रकाश हुडला चाहते हैं कि पार्टी उनके स्थान पर उनकी पत्नी प्रेम प्रकाश हुडला को टिकट देकर चुनाव लड़ाए और वह उन्हें जिता कर लोकसभा भेजने की गारंटी भी देते हैं. दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश हुडला का टिकट भाजपा से कट गया था और ओम प्रकाश ने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत दर्ज की. मीणा समाज से आने वाले ओम प्रकाश हुडला का दौसा क्षेत्र में जनाधार भी है और वह डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के विरोधी भी माने जाते हैं. ऐसी स्थिति में पार्टी के आंतरिक सर्वे में ओम प्रकाश हुडला की जीत की स्थिति नजर आई,जिसके चलते पार्टी अब उन्हें वापस लेना चाहती है.

बताया जा रहा है प्रकाश जावड़ेकर और वसुंधरा राजे से हुई चर्चा के दौरान हुडला ने पार्टी में वापस आने की सहमत ही तो दे दी लेकिन भाजपा में आने पर विधानसभा से इस्तीफा देने का हवाला देकर वह खुद सांसद का चुनाव लड़ने से बचना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने अपनी पत्नी प्रेम प्रकाश हुडला का नाम आगे कर दिया. हालांकि पार्टी चाहती है कि हमला खुद यह चुनाव लड़े. माना जा रहा है कि इस संबंध में जल्द ही अंतिम निर्णय हो जाएगा. यदि सहमति नहीं बनी तो भाजपा रामकिशोर मीणा या जसकोर मीना मैं से किसी एक को इस सीट से चुनाव लड़ सकती है लेकिन इसकी संभावना कम ही दिखती है.

किरोड़ी लाल मीणा के धुर विरोधी है हुडला
विधानसभा चुनाव में हुडला का टिकट राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के दबाव में काटा गया था लेकिन लोकसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा ने डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को पूरी तरह साइडलाइन कर दिया है. यही कारण है कि दौसा लोकसभा सीट पर किरोड़ी लाल मीणा को दरकिनार कर पार्टी ओम प्रकाश हुडला से संपर्क कर रही है और चाहती है कि वह इस सीट से चुनाव लड़े. हालांकि किरोड़ी लाल मीणा अपने भाई जगमोहन मीणा कोई सीट से टिकट दिलवाना चाहते हैं.

Intro:भाजपा अपने इस बागी को लोकसभा में दे सकती है दौसा से टिकट

ओम प्रकाश हुडला की भाजपा में वापसी की चर्चा, वसुंधरा व जावड़ेकर कर चुके हैं मुलाकात

हुण्डला को दिया ऑफर, हुण्डला ने पत्नी का नाम किया आगे


जयपुर (इंट्रो एंकर)

विधानसभा चुनाव में भाजपा के बागी रहे कुछ प्रमुख नेताओं को बीजेपी लोकसभा चुनाव में मौका दे सकती है। इन नेताओं में सबसे प्रमुख नाम पूर्व संसदीय सचिव रहे ओम प्रकाश हुण्डला का है। हुण्डला को भाजपा दौसा लोकसभा सीट से टिकट देकर चुनाव लड़ाना चाहती है और इसके लिए हुण्डला कि पिछले दिनों 13 सिविल लाइंस स्थित पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात भी हो चुकी है। हालांकि ओम प्रकाश हुण्डला चाहते हैं कि पार्टी उनके स्थान पर उनकी पत्नी प्रेम प्रकाश हुण्डला को टिकट देकर चुनाव लड़ाए और वह उन्हें जिता कर लोकसभा भेजने की गारंटी भी देते हैं। दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश हुण्डला का टिकट भाजपा से कट गया था और ओम प्रकाश ने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत दर्ज की। मीणा समाज से आने वाले ओम प्रकाश हुडला का दौसा क्षेत्र में जनाधार भी है और वह डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के विरोधी भी माने जाते हैं। ऐसी स्थिति में पार्टी के आंतरिक सर्वे में ओम प्रकाश हुडला की जीत की स्थिति नजर आई,जिसके चलते पार्टी अब उन्हें वापस लेना चाहती है। बताया जा रहा है प्रकाश जावड़ेकर और वसुंधरा राजे से हुई चर्चा के दौरान हुण्डला ने पार्टी में वापस आने की सहमत ही तो दे दी लेकिन भाजपा में आने पर विधानसभा से इस्तीफा देने का हवाला देकर वह खुद सांसद का चुनाव लड़ने से बचना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने अपनी पत्नी प्रेम प्रकाश हुडला का नाम आगे कर दिया। हालांकि पार्टी चाहती है कि हमला खुद यह चुनाव लड़े। माना जा रहा है कि इस संबंध में जल्द ही अंतिम निर्णय हो जाएगा। यदि सहमति नहीं बनी तो भाजपा रामकिशोर मीणा या जसकोर मीना मैं से किसी एक को इस सीट से चुनाव लड़ सकती है लेकिन इसकी संभावना कम ही दिखती है।

किरोड़ी लाल मीणा के धुर विरोधी है हुण्डला-

विधानसभा चुनाव में हुण्डला का टिकट राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के दबाव में काटा गया था लेकिन लोकसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा ने डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को पूरी तरह साइडलाइन कर दिया है। यही कारण है कि दौसा लोकसभा सीट पर किरोड़ी लाल मीणा को दरकिनार कर पार्टी ओम प्रकाश हुडला से संपर्क कर रही है और चाहती है कि वह इस सीट से चुनाव लड़े। हालांकि किरोड़ी लाल मीणा अपने भाई जगमोहन मीणा कोई सीट से टिकट दिलवाना चाहते हैं।


(Edited vo pkg-is baagi ko bjp de sakti ticket)





Body:(Edited vo pkg-is baagi ko bjp de sakti ticket)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.