जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार का बजट आगामी 10 जुलाई को राजस्थान विधानसभा में पेश होगा. प्रदेश के बजट से आमजन को काफी उम्मीद है, खासतौर पर बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने की. राजस्थान की जनता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से ये उम्मीद लगा कर भी बैठी है कि इस बजट में आम लोगों बड़ी राहत मिलेगी.
गौरतलब है कि विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. जिसकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से जयपुर पुलिस ने अपनी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं. बजट सत्र के दौरान किसी तरह के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति न बिगड़े इसको लेकर कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारियों ने विधानसभा की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. वहीं, राजस्थान की जनता को गहलोत सरकार के आगामी बजट से काफी उम्मीदें हैं. इस बार प्रदेश का सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी है, जिसे लेकर लोग राहत भरी खबर सुनना चाहते हैं.
दरअसल, हर कोई मुख्यमंत्री के बजट पिटारे से कुछ ना कुछ राहत और सौगात चाहता है. वहीं, एक बड़ा वर्ग वह भी है जो हाल ही में पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाए गए वैट से परेशान है और चाहता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी बजट घोषणा में वैट की दर कम करने का भी ऐलान करें. ईटीवी भारत ने जयपुर शहर की जनता से जाना कि आखिर प्रदेश के आगामी बजट से उन्हें क्या उम्मीद हैं. जिसपर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. वहीं, महिलाओं ने घरेलू सामानों को लेकर सरकार से विशेष ध्यान रखने की बात कही.