ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल ने पूर्व मंत्री के निधन पर जताया शोक, परिजनों से की मुलाकात

सीएम भजनलाल ने पूर्व मंत्री के निधन पर परिजनों से मुलाकात करके ढांढस बंधाया.

CONSOLED THE FAMILY MEMBERS,  CM VISIT TO SRI GANGANAGAR
सीएम भजनलाल ने पूर्व मंत्री के निधन पर जताया शोक. (ETV Bharat ganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 7 hours ago

श्रीगंगानगरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को पूर्व मंत्री स्वर्गीय गुरजंट सिंह बराड़ के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए गांव 5 एलएनपी स्थित बराड़ परिवार के निवास पर पहुंचे. शोक व्यक्त करने के बाद मुख्यमंत्री आमजन से भी मिले.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्लेन से सूरतगढ़ एयरबेस पहुंचे. उसके बाद हेलिकॉप्टर से गांव 5 एलएनपी पहुंचे. सूरतगढ़ एयरबेस पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू और एसपी गौरव यादव सहित अन्य नेताओ ने उनकी आगवानी की. बराड़ निवास पर मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय बराड़ के पुत्र बलदेव सिंह बराड़ व पौत्र एवं सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ सहित शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है, उसकी भरपाई असंभव है.

पढ़ेंः Rajasthan: पूर्व मंत्री गुरजंट सिंह बराड़ का गमगीन माहौल में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

उन्होंने कहा कि बराड़ ने पचास साल से भी अधिक समय राजनीति में बिताया और इलाके के विकास के लिए उन्होंने बेहतरीन कार्य किया. पूर्व मंत्री बराड़ को नमन करते हुए उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर मुख्यमंत्री ने परिजनों से भी मुलाकात की. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री (कानून) जोगाराम पटेल ने भी पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मौजूद लोगो से भी मुलाकात की. कुछ लोगो ने उन्हें समस्याओं के ज्ञापन भी सौंपे. इस अवसर पर गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, जिला प्रमुख कविता रेगर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री निहालचंद, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, पूर्व विधायक धर्मेन्द मोची आदि मौजूद थे.

श्रीगंगानगरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को पूर्व मंत्री स्वर्गीय गुरजंट सिंह बराड़ के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए गांव 5 एलएनपी स्थित बराड़ परिवार के निवास पर पहुंचे. शोक व्यक्त करने के बाद मुख्यमंत्री आमजन से भी मिले.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्लेन से सूरतगढ़ एयरबेस पहुंचे. उसके बाद हेलिकॉप्टर से गांव 5 एलएनपी पहुंचे. सूरतगढ़ एयरबेस पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू और एसपी गौरव यादव सहित अन्य नेताओ ने उनकी आगवानी की. बराड़ निवास पर मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय बराड़ के पुत्र बलदेव सिंह बराड़ व पौत्र एवं सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ सहित शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है, उसकी भरपाई असंभव है.

पढ़ेंः Rajasthan: पूर्व मंत्री गुरजंट सिंह बराड़ का गमगीन माहौल में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

उन्होंने कहा कि बराड़ ने पचास साल से भी अधिक समय राजनीति में बिताया और इलाके के विकास के लिए उन्होंने बेहतरीन कार्य किया. पूर्व मंत्री बराड़ को नमन करते हुए उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर मुख्यमंत्री ने परिजनों से भी मुलाकात की. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री (कानून) जोगाराम पटेल ने भी पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मौजूद लोगो से भी मुलाकात की. कुछ लोगो ने उन्हें समस्याओं के ज्ञापन भी सौंपे. इस अवसर पर गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, जिला प्रमुख कविता रेगर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री निहालचंद, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, पूर्व विधायक धर्मेन्द मोची आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.